22 NOVFRIDAY2024 3:11:40 AM
Nari

5 महीने बाद सोने-चांदी के गिरे दाम, जानिए क्या चल रही कीमतें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 23 Sep, 2020 02:47 PM
5 महीने बाद सोने-चांदी के गिरे दाम, जानिए क्या चल रही कीमतें

पिछले कुछ महीनों से सोने-चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा है। शेयर बाजार खुलने के साथ ही सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। महज 30 घंटे के कारोबार में ही सोने का भाव में 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली। ऐसे में अगर आप भी सोने-चांदी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिे सुनहरा मौका है।

फिर आई सोने के भाव में गिरावट

स्पॉट मार्केट (Spot Market) प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50,139.00 रुपए चल रहा है। वहीं, शेयर बाजार में कल सोना प्रति 10 ग्राम 50,381 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था जो आज सुबह 1 अंक गिरावट के साथ खुला। शेयर बाजार में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50,380 रुपए हो गया है। बता दें कि शुरुआती बिजनेस में सोने के भाव अपने ओपनिंग प्राइज से ऊपर नहीं जा सकते। जबकि प्रति 10 ग्राम पर सोने का भाव 50,061 रुपए तक हो गया है।

PunjabKesari

चांदी के क्या है हाल?

वहीं चांदी की बात करें तो स्पॉट मार्केट (Spot Market) में प्रति 10 ग्राम चांदी का भाव 57,866.00 चल रहा है। MCX पर चांदी के भाव में 4% या 2,448 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इसके कारण वायदा बाजार में प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत 58,765 रुपए हो गई है।

वैश्विक स्तर पर सोना-चांदी

इंटरनेशनल बाजार में प्रति औंस सोने की कीमत 18 डॉलर की गिरावट के साथ 1,889.60 डॉलर तक पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वैश्विक हाजिर में प्रति औंस सोने का भाव इस समय 12.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,887.39 डॉलर है। चांदी की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में प्रति औंस चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.87 डॉलर की गिरावट के साथ 23.66 डॉलर हो गया है। वहीं, इस समय प्रति औंस चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.83 डॉलर की गिरावट के साथ 23.57 डॉलर पर पहुंच गया है।

PunjabKesari

सोने के साथ 600 रु का डिस्काउंट!

कोरोना काल के कारण लोग सोने-चांदी के भाव में कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं इसलिए पिछले हफ्ते डीलर्स सोने-चांदी की ब्रिक्री के लिए  करीब 608 रु प्रति 10 ग्राम (23 डॉलर प्रति औंस) तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। वहीं, उससे पहले हफ्ते खरीददारों के लिए 30 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट ऑफर था, जबकि उससे पहले खरीदारों को 40 डॉलर प्रति औंस तक का डिस्काउंट दिया जा रहा था।

डेढ़ महीने में 4500 रु सस्ता हुआ सोना

बता दें कि पिछले महीने से वायदा बाजार में सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। पिछले महीने प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,200 तक हो गई थी लेकिन सितंबर तक सोने के भाव में 4500 रु तक गिरावट आई। हालांकि कोरोना काल के कारण आई मंदी की वजह से लोग सोने में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रहे या यूं कह लो कि लोगों के पास गोल्ड में इंवेस्ट करने के लिए सेविंग्स नहीं बची है।

फेस्टिव सीजन में भी कम रहेगी मांग

फेस्टिवल सीजन की वजह से अक्टूबर-नवंबर महीने में सोने-चांदी की खरीद बढ़ जाती है लेकिन कोरोना के कारण मंदी के कारण इस बार लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस बाद सोने की खरीदारी में कोई खास मुनाफा नहीं हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, दीवाली फेस्टिवल तक सोने-चांदी के भाव आसमान छू सकते हैं।

PunjabKesari

Related News