06 DECSATURDAY2025 12:13:21 AM
Nari

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं... ‘सनम तेरी कसम’ के हीरो को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी लड़कियां

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Feb, 2025 07:36 PM
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं... ‘सनम तेरी कसम’ के हीरो को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी लड़कियां

अभिनेता हर्षवर्धन राणे की सुपरहिट फिल्म 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गई है। भले ही शुरूआत में लोगों ने इस फिल्म को नकार दिया था लेकिन बाद में इसकी एकदम से पॉपुलैरिटी बढ़ गई। अब 9 साल बाद जब फिल्म रि-रिलीज होने पर फैंस बेहद खुश हैं । इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के हीरो को लोग किस कदर प्यार करते हैं।


दरअसल सनम तेरी कसम की फिर से रिलीज़ ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा दिया है।  ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने तकरीबन 4.25-4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे जब आज सिनेमाघरों में पहुंचे और जैसे ही फैंस उन्हें देखते ही पागल हो गए। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस से मिलते नजर आ रहे हैं। कुछ फीमेल फैंस हैं जो उन्हें देखकर रोने लगती हैं और यहां तक ​​कि उन्हें गले भी लगा लेती हैं।

PunjabKesari
राणे ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- "मैं @deepakmukut सर के ऑफिस के नीचे चिल्लाया, उन्होंने इसे थिएटर तक पहुंचाया, अब अगर आप पहले 3 दिन शो हाउसफुल रखते हैं तो सोमवार से स्क्रीन बढ़ जाएंगी! #happyroseday #sanamterikasam #rerelease।" जब 2016 में सनम तेरी कसम रिलीज़ हुई थी, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन, पिछले कुछ सालों में इस फिल्म को अपने गानों और मुख्य कलाकारों के अभिनय की वजह से लोगों का खूब प्यार मिला है। 

PunjabKesari

 वहीं इससे पहले एक्टर ने फिल्म में अपनी कास्टिंग से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके हिस्से के लिए कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी, क्योंकि ऑडिशन में उन्हें 4 महीने की देरी हुई थी। हालांकि, जब उन्हें फिल्म के बारे में पता चला, तो उन्होंने निर्माताओं से उनका ऑडिशन देखने का अनुरोध किया। अभिनेता को खुशी है कि पिछले एक दशक में फिल्म ने अपनी कहानी, अभिनय और संगीत के कारण इतनी मजबूत विरासत बनाई है।

Related News