नारी डेस्क: ग्रेटर नोएडा के गर्ल्स हॉस्टल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी जिसके चलते लड़कियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आई हैं जिसमें बालकनी में लटकी नजर आई।
यह घटना अन्नपुराना गर्ल्स हॉस्टल में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर लगे एयर कंडीशनर (एसी) के कंप्रेसर के फटने से हुई।फायर अधिकारी के मुताबिक आग लगते ही पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया, जिससे छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां बहुमंजिला इमारत की एक बालकनी से इमारत से बाहर निकलने की कोशिश करती दिख रही हैं।
स्थानीय लोगों को लड़कियों को बचाने के लिए सीढ़ी लगाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन एक लड़की अपना संतुलन खो बैठी और नीचे गिर गई और घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक "घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अब उसकी हालत बेहतर है।" इस घटना के बाद लोगों के मन में दहशत फैल गई है।