27 DECFRIDAY2024 1:50:14 AM
Nari

नहीं रहे गजल सम्राट पंकज  उदास , बेटी ने सांझा की  यह दुखद खबर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Feb, 2024 05:57 PM
नहीं रहे गजल सम्राट पंकज  उदास , बेटी ने सांझा की  यह दुखद खबर

फिल्म जगत से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गायक पंकज उदास ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 72 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी अचानक मौत की खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। खबरों की मानें तो पह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।

PunjabKesari
'ना कजरे की धार' कहने वाले गजल सम्राट पंकज  उदास  का यूं चले जाना किसी सदमें से कम नहीं है। पंकज उदास की बेटी नायाब  उदास  ने यह दुखद खबर सांझा की है। उनके मुताबिक वह लंबे समय से बिमार थे आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

PunjabKesari
 नायाब  उदास  ने अपने पोस्ट में लिखा-  बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे।  बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया। पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के निकट जेटपुर में जमींदार गुजराती परिवार में हुआ। 

Related News