22 NOVFRIDAY2024 10:30:26 AM
Nari

पुरानी हो या नई झाइयां, 7 दिन में Pigmentation Skin से मिलेगा छुटकारा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Oct, 2021 11:09 AM
पुरानी हो या नई झाइयां, 7 दिन में Pigmentation Skin से मिलेगा छुटकारा

चेहरे पर काले स्पॉर्ट्स जिन्हें झाइयां भी कहते हैं कई कारणों से हो सकते हैं जैसे हाइपर-पिग्मेंटेशन, हार्मोनल असंतुलन और कई अन्य कारक। अक्सर लड़कियां इन्हें मेकअप से ढकने की कोशिश करते हैं। जबकि घर में ही ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज कर सकती हैं। घरेलू नुस्खों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनसे कोई साइड-इफेक्ट नहीं होता , फिर भले ही रिजल्ट थोड़ी देरी से क्यों ना मिले। साथ ही घरेलू नुस्खे से किया इलाज परमानेंट होता है।

पिग्मेंटेशन का क्या कारण है?

हालांकि यह एक हानिकारक त्वचा की स्थिति नहीं है। इसका कारण मेलेनिन का अधिक उत्पादन होता है। मेलेनिन एक वर्णक है जो आपकी त्वचा को उसका रंग देता है। इसमें चेहरे पर छोटे-बड़े काले, ब्राउन रंग के पैच बन जाते हैं, जो देखने में भद्दे लगते हैं। इसके अलावा

. सूरज की रोशनी में ज्यादा देर रहना
. त्वचा में जलन, सूजन
. बढ़ती उम्र
. कुछ दवाएं
. गर्भावस्था में हार्मोन असंतुलन
. अंतःस्रावी विकार (Endocrine disorders)
. मेलास्मा
. इंसुलिन प्रतिरोध
. मधुमेह और PCOS में भी झाइयां निकल आती हैं...

PunjabKesari

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं झाइयों को दूर करने के लिए एक असरदार पैक...

इसके लिए आपको चाहिए

नींबू का रस - 1/2 चम्मच
बादाम तेल - 1/4 चम्मच
शहद - 1/4 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1/4 चम्मच

कैसे बनाएं पैक?

सबसे पहले एक बाउल में नींबू निचोड़कर उसके बीज अलग कर लें। फिर इसमें बाकी सारी चीजें अच्छी तरह मिलाएं। इसे 2-3 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका

. सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से धोकर गुलाबजल से साफ कर लें, ताकि सारी धूल-मिट्टी निकल जाए।
. अब इस मिश्रण को लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
. इसके बाद नींबू के छिलके से चेहरे की 20 सेकंड मसाज करें और फिर ताजे पानी से धो लें।
. फिर गुलाबजल व एलोवेरा जेल या विटामिन सी सीरम से चेहरे की मसाज करके छोड़ दें। इससे स्किन ड्राई नहीं होगी।
. रोजाना ऐसा करने से आपको फर्क देखने को मिलेगा।

क्यों फायदेमंद है यह पैक?

नींबू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। वहीं, इस पैक में विटामिन सी भी होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा को चमकदार व काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।

PunjabKesari

Related News