05 DECFRIDAY2025 3:02:07 PM
Nari

Summer Fashion Tips: सदाबहार पोल्का डॉट से पाएं ग्रेसफुल लुक

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Jun, 2025 02:27 PM
Summer Fashion Tips: सदाबहार पोल्का डॉट से पाएं ग्रेसफुल लुक

पोल्का डॉट आउटफिट्स एक कभी न पुराना होने वाला क्लासिक ट्रेंड है जो हर सीजन और हर उम्र की महिलाओं पर खूब फबता है। पोलका डॉट्स का मजा इसकी चुलबुली और विंटेज वाइब में है। आज हम आपको कुछ फैशनेबल और ट्रेंडी पोल्का डॉट  आउटफिट आइडियाज बताने जा रहे हैं जो आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

PunjabKesari

पोल्का डॉट  साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट  साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और रेड लिपस्टिक के साथ पहनें। 60s की वाइब के लिए पोल्का डॉट्स वाली जॉर्जेट साड़ी ट्राई करें, बालों में बन और विंग्ड आईलाइनर लगाएं।

PunjabKesari

पोल्का डॉट टॉप

कैज़ुअल स्टाइल के लिए वाइट बेस पर ब्लैक डॉट्स वाला टॉप स्किनी जींस के साथ कैरी करें। ऑफ-शोल्डर पोल्का डॉट टॉप के साथ लेदर स्कर्ट या पलाजो पैंट ट्राई की जा सकती है।

PunjabKesari

पोल्का डॉट  ड्रेस

पोल्का डॉट्स में घेरदार मिडी ड्रेस (नॉट वाला बेल्ट) विंटेज वाइब देता है। डॉटेड रैप ड्रेस बॉडी शेप को फ्लैटर करती है  किसी डेट के लिए यह परफेक्ट लुक देती है।

PunjabKesari

पोल्का डॉट शर्ट + ट्राउजर

वाइट पोल्का शर्ट के साथ ब्लैक हाई-वेस्ट ट्राउजर या पेग-लेग पैंट, ऑफिस में सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक देगी।

PunjabKesari

पोल्का डॉट कुर्ती

पोल्काडॉट प्रिंट में स्ट्रेट कुर्ती को प्लाजो या जींस के साथ टीम करें। फेस्टिव टच के लिए  पोल्काडॉट्स में फ्रॉक स्टाइल अनारकली सूट, दुपट्टा और झुमकों से अपने लुक को और खूबसूरत बनाएं

PunjabKesari

पोल्का डॉट जंपसूट

एक सॉलिड कलर बैग और पंप्स के साथ डॉटेड जंपसूट पहनें, इससे ट्रेंडी और कूल लुक मिलेगा ।

PunjabKesari

पोल्का डॉट स्कार्फ / एक्सेसरीज

सिंपल लुक के साथ डॉटेड स्कार्फ, हेयरबैंड या बैग को भी ऐड कर सकते हैं।

 स्टाइलिंग टिप्स

-पोल्का डॉट्स को सॉलिड कलर के साथ बैलेंस करें।

-ज़्यादा बड़े या ज़्यादा छोटे डॉट्स आपकी बॉडी टाइप के अनुसार चुनें।

-विंटेज लुक चाहिए तो रेड लिपस्टिक, कैट आईलाइनर और पोनीटेल / रोल हेयर ट्राई करें।
 

Related News