
नारी डेस्क: एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक कर हर किसी का दिल जीत लिया। गौहर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बेबी बंप फ्लॉन्ट कर छाईं गौहर
गौहर खान ने रैंप पर चलते हुए बड़े ही ग्रेस और आत्मविश्वास के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रीन कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने बेहद खूबसूरती से कैरी किया। इसके साथ उन्होंने सिंपल जूलरी और गोल्डन बैंगल्स पहने और हाई हील्स में पूरे कॉन्फिडेंस से रैंप पर वॉक किया।
ऑडियंस और सोशल मीडिया पर मिला ढेर सारा प्यार
गौहर की रैंप वॉक को देखकर वहां मौजूद ऑडियंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। वहीं सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल होते ही फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी।
एक यूजर ने लिखा, “प्रेग्नेंसी में इतना कॉन्फिडेंस, लव यू लोला!” दूसरे यूजर बोले, “कमाल कर दिया आपने, बहुत खूबसूरत लग रही हैं।”एक अन्य ने लिखा, “आप प्रेरणा हैं उन महिलाओं के लिए जो प्रेग्नेंसी में खुद को सीमित समझती हैं।”
दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर
गौहर खान ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने पति जैद दरबार के साथ मिलकर ये खुशखबरी फैंस को दी थी।
गौहर और जैद ने 2020 में शादी की थी और 2023 में पहले बेटे 'जेहान' के माता-पिता बने। अब 2025 में कपल दोबारा पैरेंट्स बनने जा रहा है।
फैन्स ने दी ढेरों बधाइयां
गौहर की इस खुशी में उनके फैन्स के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी शामिल हुए। हर कोई उनके इस खूबसूरत सफर को सराह रहा है और उनके कॉन्फिडेंस को सलाम कर रहा है।