22 NOVFRIDAY2024 6:52:34 AM
Nari

गणेश चतुर्थी: इन 10 तरीकों के मोदक का लगाए बप्पा को भोग

  • Edited By neetu,
  • Updated: 24 Aug, 2020 03:45 PM
गणेश चतुर्थी: इन 10 तरीकों के मोदक का लगाए बप्पा को भोग

22 अगस्त से हर जगह गणेश जन्मोत्सव यानि गणेश चतुर्थी की धूम है। बहुत से लोगों ने बप्पा की मूर्ति को अपने घर में स्थापित किया है। ऐेसे में सुबह- शाम भगवान गणेश जी पूजा व आरती करते हैं। इस दौरान गणपति देवा की कृपा पाने के लिए लोग उन्होंने उनकी फेवरेट चीजों का भोग लगाते हैं। वैसे तो बात अगर उनकी मनपसंद चीजों की करें तो उन्हें मोदक, लड्डू, श्रीखंड, खीर आदि चीजें बेहद पसंद है। मगर इन सब में से मोदक उन्हें अति प्रिय माने जाते हैं। ऐसे में लोग उन्हें मोदक का भोग लगाकर उनसे अपने आने वाले जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं। ऐसे में अगर आप अगर आप भी उनके लिए मोदक बनाने की सोच रहे हैं तो हमेशा की तरह मावा के मोदक की जगह कुछ अलग तरीकों के भी ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए आज  हम को अलग-अलग तरह के मोदक के बारे में बताते हैं, जिसे आप बप्पा को भोग लगा सकते हैं। 

केसर मोदक

इसे बनाने के लिए आप मिश्रण में केसर का पानी डाल कर मोदक तैयार कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

चॉकलेट मोदक

खोए में चॉकलेट डालकर उससे  भी मोदक तैयार किए जा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

खोया मोदक

खोए और चीनी को मिलाकर भी टेस्टी मोदक बना सकते है। 

nari,PunjabKesari

मलाई मोदक

आप ब्रेड, मलाई और चीनी से  मोदक बनाकर भी गणपति बप्पा को भोग लगा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

चूरमा मोदक

आप चाहे तो चूरमा का प्रसाद बनाकर उससे मोदक की शेप देकर बप्पा को भोग लगा सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

आटे के मोदक

आटे को सॉफ्ट का गूंथ कर उससे मोदक  बनाकर स्टीम कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

ड्राईफ्रूट्स मोदक

अपने मनपसंद ड्राइफ्रूट्स को काटकर मोदक के अंदर फीलिंग भर कर टेस्टी और हैल्दी मोदक बना सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

गुड़ और नारियल मोदक

आप चाहे तो चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल कर नारियल के भूरे के साथ गणपति बप्पा के लिए मोदक को बना सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

सूजी मोदक

हल्की सी सूजी को भूनकर उसमें केसर, मावा, सूखे मेवे डालकर भी मोदक तैयार किए जा सकते है। 

nari,PunjabKesari

नारियल मोदक 

नारियल को कद्दूकस करके उसमें अपने मनपसंद चीजों को  मिलाकर बप्पा के लिए मोदक तैयार कर सकते हैँ। 

nari,PunjabKesari

Related News