23 DECMONDAY2024 1:40:50 AM
Nari

IIFA के मंच पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड सेलेब्स शानदार Performance देने के लिए तैयार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jun, 2022 09:42 AM
IIFA के मंच पर होगा फुल एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड सेलेब्स शानदार Performance देने के लिए तैयार

दो साल बाद होने जा रहे इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (IIFA) के लिए बॉलीवुड में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। सारा अली खान, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, सलमान खान समेत कई सेलेब्स अबू धाबी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बाद सलमान खान के साथ रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्टिंग करेंगे। 

PunjabKesari
दो साल बाद होने वाले इस सेरेमनी में फिल्म उद्योग की कुछ बड़ी हस्तियां न सिर्फ मेजबान के रूप में हिस्सा लेंगी, बल्कि मंच पर प्रस्तुति भी देंगी। इनमें अभिनेता सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे, सारा अली खान व नोरा फतेही शामिल हैं।

PunjabKesari
यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के यास द्वीप पर दो जून से शुरू हो गया है। तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर जैसी फिल्मी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी। तीन जून को होने वाले आईफा रॉक्स 2022 की मेजबानी फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे।

PunjabKesari

इससे पहले देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर ने संगीत प्रस्तुतियां दी। वहीं, चार जून को होने वाले मुख्य पुरस्कार समारोह की मेजबानी अभिनेता सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करते नजर आएंगे। आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग-अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी) और मिरल के सहयोग से एतिहाद एरिना में किया जाएगा, जो यास द्वीप का हिस्सा है।

PunjabKesari
इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें सितारे मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। साल 2022 के आईफा अवॉर्ड्स की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे, इसका टेलीकास्ट कलर्स टीवी पर होगा । फैंस अपने चहेते सितारों की Performance देखने के लिए बेताब हैं। 

Related News