16 JUNMONDAY2025 1:51:59 AM
Nari

पहले फिल्मी स्टाइल में मंत्री ने डॉक्टर को किया 'सस्पेंड', फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jun, 2025 05:47 PM
पहले फिल्मी स्टाइल में मंत्री ने डॉक्टर को किया 'सस्पेंड', फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी

नारी डेस्क:  गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर को सार्वजनिक रूप से फटकार लगाने के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि उनका "इरादा सही था लेकिन शब्द गलत थे"। यह टिप्पणी उस वीडियो के वायरल होने के बाद आई है जिसमें राणे गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर पर भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो की चिकित्सा बिरादरी और विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है। 
 

यह भी पढ़ें: पत्नी ही नहीं राजा रघुवंशी की तो बहन भी निकली 'बेवफा'
 

एक चैनेल से बात करते हुए राणे ने कहा- "मैं मानता हूं कि जिस तरह से मैंने प्रतिक्रिया दी, वह उचित नहीं थी। मैं उन्हें फोन करके अलग से बात कर सकता था। अगर मैंने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं एक बार फिर डॉक्टर और उनके परिवार से माफ़ी मांगना चाहूंगा।" मंत्री ने कहा- "मैं भारतीय चिकित्सा संघ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं मरीज़ों का दर्द समझता हूं और मैंने सिर्फ़ उनके लिए आवाज उठाई। मेरी मां खुद कैंसर की मरीज हैं, इसलिए मैं जानता हूं कि उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ता है। मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता।"


यह भी पढ़ें: US के कई कपल के लिए IVF बनेगा आशा की किरण
 

विवाद तब शुरू हुआ जब राणे ने शनिवार (7 जून) को जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया और डॉ. कुट्टीकर पर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार करने का सार्वजनिक आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री ने मौके पर ही उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। वायरल वीडियो में राणे को डॉक्टर को डांटते हुए देखा जा सकता है- "आप अपनी जुबान पर काबू रखना सीखिए, आप डॉक्टर हैं। मैं आमतौर पर अपना आपा नहीं खोता, लेकिन आपको खुद से व्यवहार करना होगा। चाहे आप कितने भी तनाव में क्यों न हों, आपको मरीजों के साथ सही व्यवहार करना होगा।" इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोवा शाखा ने मंत्री के आचरण की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक कृत्य बताया और निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग की। उन्होंने एकतरफा कार्रवाई के बजाय निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
 

यह भी पढ़ें: ससुराल वालों ने अपनी बहू से की ये अनोखी डिमांड
 

बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने स्थिति को शांत करने के लिए कदम उठाया और निलंबन आदेश को खारिज कर दिया, यह आश्वासन देते हुए कि उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। सावंत ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं गोवा के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर को निलंबित नहीं किया जाएगा।" उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "राज्य सरकार और हमारी समर्पित चिकित्सा टीम हर नागरिक के लिए स्वास्थ्य सेवा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम अपने डॉक्टरों के अथक प्रयासों और अमूल्य सेवा की भी सराहना करते हैं, जो जीवन बचाने के लिए काम कर रहे हैं।" वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी सहित विपक्षी दलों ने राणे की 'अहंकार' के लिए आलोचना की।

Related News