17 JULTHURSDAY2025 11:26:13 AM
Nari

जाने-माने फिल्ममेकर के खिलाफ FIR  दर्ज, अपने ही ड्राइवर पर किया चाकू से हमला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jun, 2025 08:58 AM
जाने-माने फिल्ममेकर के खिलाफ FIR  दर्ज, अपने ही ड्राइवर पर किया चाकू से हमला

नारी डेस्क: रवीना टंडन, मिलिंद सोमन जैसे एक्टर्स को डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर मनीष गुप्ता ने अपने ही ड्राइवर पर हमला कर दिया। गुप्ता पर अपने ड्राइवर को रसोई के चाकू से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। वेतन को लेकर हुए विवाद के बाद फिल्ममेकर ने इस घटना कां अंजाम दिया। 
 

यह भी पढ़ें:बार- बार जा रहे हो टॉयलेट तो समझो बढ़ गया है शुगर
 

वर्सोवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात सागर संजोग बिल्डिंग में गुप्ता के आवास पर हुई। अधिकारी ने बताया कि गुप्ता ने तीन साल से उनके साथ काम कर रहे ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर (32) को घायल कर दिया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई। 
 

यह भी पढ़ें: मैरिड लाइफ को पूरी तरह से बर्बाद कर देती है पति की ये गलतियां
 

पुलिस ने बताया कि गुप्ता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।  लश्कर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने गुप्ता की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Related News