22 DECSUNDAY2024 8:50:37 PM
Nari

FashionForCause: LGBT के लिए तैयार हुए बॉलीवुड स्टार्स

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 24 Feb, 2020 05:35 PM
FashionForCause: LGBT के लिए तैयार हुए बॉलीवुड स्टार्स

बहुत कम होता है कि फैशन से किसी के लिए अपना समर्थन दिखाया जाए। लेकिन अब फैशन भी किसी मतलब। भाषा और अपनी सोच को आगे रखने के लिए चुना जाने लगा है। तभी तो बॉलीवुड सितारों ने कितनी बार अपना LGBT ग्रुप के लिए अपना समर्थन अपने स्टाइल के बदौलत दिखाया है। अब आप सोच रहे होंगे कि LGBT क्या है ? एलजीबीटी लैस्बियन, गे, बायसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर चारों को मिलकर बना है। कई लोग इस समुदाय को स्वीकारते नजर आए। मगर कई लोगों ने तो इनके खिलाफ धरने ही शुरु कर दिए। अब ऐसे में उनके चहेते बॉलीवुड स्टार्स को कुछ तो कहना ही था। आइए आपको बताते है कि एलजीबीटी का क्या रंग है ? 

PunjabKesari

PunjabKesari

समलैंगिक लोग एलजीबीटी को सतरंगी यानी 'रैनबो' से संबोधित करते है। इसलिए बॉलीवुड स्टार्स बे भी सतरंगी रंगों से अपने आप को सजाया है। 

PunjabKesari

अब हर रंग कुछ कहता है और हर किसी को बताता है की हर रंग का क्या मतलब है ?

PunjabKesari

गुलाबी रंग - जेंडर 
लाल रंग - जिंदगी 
नारंगी रंग- इलाज
पीला रंग- सूरज की रोशनी
हरा रंग- नेचर 
फ़िरोज़ी रंग- कला
नीला रंग- शांति 
बैंगनी रंग- आत्मा 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


एक ग्रेट प्रोफेसर बार्टम कहते है," रेन्बो हर उम्र के लोगों को आकर्षित करता है, हम सब को पता है कि ये वो समझ सकता है कि हमें क्या पसंद है, इसलिए ये काम करता है"

Related News