22 DECSUNDAY2024 4:21:28 PM
Nari

पति संग रोमांटिक हुई Ankita Lokhande तो फैंस बोले - 'बस करो ड्रामा मत...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Feb, 2024 06:24 PM
पति संग रोमांटिक हुई Ankita Lokhande तो फैंस बोले - 'बस करो ड्रामा मत...'

रियलिटी शो बिग बॉस 17 से फैंस के दिलों जगह बनाने वाली अंकिता लोखंडे इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। भले ही वह सीजन के टॉप 3 में शामिल नहीं हो पाई लेकिन फिर भी फैंस उन्हें काफी प्यार दिया। हालांकि उनके पति के साथ नोक-झोक को फैंस ने खूब प्यार दिया। अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वहां पर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अंकिता ने पति विक्की संग तस्वीरें शेयर की हैं लेकिन फैंस को उनकी यह तस्वीरें फेक लग रही हैं जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। 

हैवी साड़ी में नजर आई अंकिता

इन तस्वीरों में अंकिता रेड हैवी बनारसी साड़ी, हैवी ज्वेलरी, हाथों में चूड़ियां पहने दिख रही हैं। वहीं उनके पति ने ब्लैक और ग्रे को-ऑर्ड  स्ट्रिप्ड कोट पैंट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा कि - 'हम दोनों ने कभी एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा, बस समझा क्योंकि ये हम पहले से जानते थे कि हम एक-दूसरे को हम आंखों ही आंखों में समझ सकते हैं।'

रोमांटिक होता हुआ दिख कपल 

इन तस्वीरों में अंकिता विक्की की बाहों में बांहे डाले दिख रही हैं। पति के साथ वह तस्वीरों में सरेआम रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

लोगों ने किया ट्रोल 

हालांकि लोगों को दोनों की साथ में तस्वीरें कुछ रास नहीं आई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'तू कितना भी कवर कर अंकू तेरा हब्बी बिक्कु चालू बंदा तो है।'  

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'जबरदस्ती का फोटोशूट।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'हाहाह कितना भी तस्वीरें शेयर करो हम सच्चाई जानते हैं। बस ड्रामा बंद करो।'

PunjabKesari

Related News