23 DECMONDAY2024 4:35:57 AM
Nari

तुलसी पर जल चढ़ाते समय बिग-बी से हुई गलती, फैंस बोले - 'जल कभी बाएं हाथ से...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Nov, 2023 05:44 PM
तुलसी पर जल चढ़ाते समय बिग-बी से हुई गलती, फैंस बोले - 'जल कभी बाएं हाथ से...'

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन बिग-बी सोशल मीडिया पर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते ही रहते हैं। इसके अलावा बिग बी ब्लॉग भी लिखते हैं जिसमें वह अपने पुराने किस्से फैंस को बताते हुए नजर आते हैं। हाल ही में बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्टर तुलसी को जल देते हुए दिख रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक्टर से एक गलती हो गई और इस गलती के कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन 

बिग बी ने अपने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्टर तुलसी पर जल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। जल चढ़ाते हुए एक्टर से एक गलती हो गई कि वह तुलसी में बाएं हाथ से जल चढ़ाते हुए दिख रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि - 'तुलसी पे जल प्रतिदिन।'  

फैंस ने किया ट्रोल 

बाएं हाथ से बिग बी को जल चढ़ाते हुए देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'प्रतिदिन? रविवार को तुलसी में जल नहीं दिया करते सर जी।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'जल दोनों हाथ से दिया जाता है।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'फर्जी आदमी जल कभी बाएं हाथ से नहीं चढ़ाया जाता है।' 

PunjabKesari

बिग बी को लगी सोशल मीडिया की लत 

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने से जुड़ा एक खुलासा किया है। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक्टर ने खुलसा किया कि उन्हें सोशल मीडिया की बुरी लत लग गई है। 'ब्लॉग लिखते-लिखते हमको ऐसा लगता है चलो इसको छाप देते हैं मैं उसमें से निकालकर सोशल मीडिया पर डाल देता हूं फिर एक आदत हो जाती है कि अगले ने क्या बोला चाहे उससे हमारा कोई संबंध हो या न हो, डेढ़ घंटे निकल जाते हैं। पता नहीं चलता और बाद में एहसास होता है अरे चार बज गए ये बहुत बुरी आदत है।'

तुलसी में जल चढ़ाते हुए न करें ये गलतियां

आपको बता दें कि शास्त्रों में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसलिए इससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है। 

. तुलसी मां को हमेशा सूर्योदय से पहले ही जल देना चाहिए।

PunjabKesari

. इसके अलावा रविवार वाले दिन भी तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता। 

. एकादशी वाले दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। 

. तुलसी को हमेशा खाली पेट जल चढ़ाना चाहिए। 

. ज्यादा मात्रा में जल चढ़ाना अच्छा नहीं माना जाता क्योंकि इससे तुलसी जल्दी खराब हो जाती है।

Related News