18 SEPWEDNESDAY2024 6:29:53 AM
Nari

किंग खान से फैंस ने पूछ ली Monthly Income, मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख बोले - 'हर दिन प्यार...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jan, 2023 05:26 PM
किंग खान से फैंस ने पूछ ली Monthly Income, मजेदार जवाब देते हुए शाहरुख बोले - 'हर दिन प्यार...'

बॉलीवुड के किंग खान फैंस से सुर्खियां बटोर ही लेते हैं। कभी फिल्मों के कारण, कभी अपने लाडले आर्यन के कारण। इन दिनों शाहरुख का फैंस से लाइमलाइट लेने का कारण है उनकी फिल्म पठान, जैसे जैसे फिल्म पठान की रिलीज डेट नजदीक आ रही है वैसे किंग खान फैंस से इंटरेक्ट करने का एक मौका नहीं छोड़ रहे । हाल ही में शाहरुख ने अपने ट्विटर पर आस्क एसआरके (Ask SRK)  सेशन रखा था जहां पर लोगों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। किंग खान ने सभी फैंस के जवाब भी मजेदार अंदाज में दिए । 

शाहरुख ने पूछे फैंस ने कई सवाल 

सवाल जवाब का यह सिलसिला काफी लंबा चला, इस दौरान फैंस ने किंग खान से कई तरह के सवाल पूछे। 
एक्टर ने ट्रोल्स का भी जवाब एक मजेदार अंदाज में दिए। इसी दौरान एक फैंस ने किंग खान को पूछा कि - 'एक महीने में कितना कमा लेते हैं?' बात का जवाब देते हुए किंग खान ने फैंस को निराश नहीं किया और लिखा कि - 'प्यार बेशुमार कमाता हूं, हर दिन उफ्फ।' 

PunjabKesari

एक यूजर्स न मजाक में लिखा कि - 'सर एक ओटीपी आया होगा, जरा बताना' इस बात का जवाब देते हुए किंग खान बोले - 'बेटा मैं इतना फेमस हूं मुझे ओटीपी नहीं आते, वेंडर्स मुझे मेरा सामान भेज देते हैं जब भी मैं अपना ऑर्डर देता हूं, तुम अपना देख लो।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'पठान तुफान है, आप रिटायरमेंट ले लो।' इस बात का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि - 'बेटे बड़ों से ऐसे बात नहीं करते।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'सर मेरे साथ पठान मूवी देखने चलोगे' इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा कि - '25 जनवरी को मैं थोड़ा व्यस्त रहूंगा, शायद जब आप इस मूवी को तीसरी बार देखने जाओ तब मैं आपके साथ आऊं।' 

PunjabKesari

25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान' 

वहीं अगर बात किंग खान की फिल्म 'पठान' की करें तो यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वह 4 साल के बाद वापसी करने जा रहे हैं। 'पठान' में उनके अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। किंग खान की जोड़ी दीपिका के साथ फैंस को काफी पसंद आती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सिनेमाघरों में फिल्म 'पठान' क्या धूम मचाती है। 

PunjabKesari
 

Related News