27 DECFRIDAY2024 11:58:37 PM
Nari

Fashion Alert! मॉर्डन दुल्हन के लिए ट्रैंड में आए मिनी फैनी पैक्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Sep, 2020 03:58 PM
Fashion Alert! मॉर्डन दुल्हन के लिए ट्रैंड में आए मिनी फैनी पैक्स

ब्राइडल आउटफिट्स हो, फुटवियर, ज्वैलरी या बैग्स, टाइम टू टाइम हर चीज का ट्रैंड बदलता रहता है। बैग्स की बात करें तो इंडियन दुल्हनें आजकल हैवी पर्स, पोटली, कलच की बजाए फैनी पैक्स (Fanny Packs) ज्यादा पसंद कर रही हैं। इनकी खासियत यह है कि आपको इन बैग्स को हाथ में लेकर घूमना नहीं पड़ेगी बल्कि आप उन्हें कमर के साथ बांधकर आराम से घूम सकते हैं और अपनी शादी के हर मूवमेंट को एंजॉय कर सकती हैं।

PunjabKesari

अब ऐसा मत सोचिएगा कि लहंगे के साथ कमर पर बंधे फैनी पैक्स भद्दे लगें। ऐसा बिल्कुल नहीं है। इन छोटे व डिजाइन्स फैनी बैग्स को इस खास तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह आपके लहंगे का ही हिस्सा लगेंगे और आपकी पर्सनैलिटी को बढ़ाएंगे। साथ ही इसमें आपके पैसे, लिपस्टिक व मेकअप टचअप का काफी सामान भी आराम से आ जाएगा।

PunjabKesari

तो सोच क्या रही हैं... अगर आप भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं या फिर अपनी बेस्टी व बहन की शादी अटेंड करने वाली हैं तो ऐसे फैनी बैग्स को अपनी शॉपिंग का हिस्सा बनाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News