बदलते मौसम के साथ सबसे पहले स्वास्थ्य और त्वचा प्रभावित होती है। सर्दियों में स्किन पर ड्राईनेस और टैनिंग की समस्या होने लगती है। क्योंकि इस मौसम में बहुत से लोग धूप में बैठना पसंद करते हैं। जिसके कारण स्किन पर टैन होने लगती है। टैन से राहत पाने के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है। लेकिन फिर भी समस्या से राहत नहीं मिल पाती। आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए टैनिंग की समस्या से राहत पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...
बादाम, दही और हल्दी से बना फेसपैक
आप टैनिंग से राहत पाने के लिए बादाम, हल्दी और दही से बना मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम में पाए जाने वाले पोषक तत्व समस्या से राहत दिलवाने में मदद करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में 4 चम्मच दही लें।
. इसमें 2 चम्मच हल्दी और 3 बादाम पीसकर मिलाएं।
. तैयार किए गए फेसपैक को चेहरे पर लगाएं।
. मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं।
. 15 मिनट के बाद आप चेहरा सादे पानी से धो लें।
. आपको समस्या से राहत मिलेगी।
मूंग दाल और टमाटर से बना फेसपैक
स्किन के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-सी की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने और निखारने में मदद करता है। मूंग दाल में पाए जाने वाले पोषक भी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप मूंग की दाल को पीसकर पेस्ट बना लें।
. इसके बाद पेस्ट में टमाटर को पीसकर मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
. मिक्स करके मिश्रण की चेहरे पर 15 मिनट के लिए स्क्रब करें।
. स्किन ग्लोइंग बनेगी और साथ में त्वचा से टैन भी दूर होगी।
केसर और दूध से बना फेस मास्क
आप स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए केसर और दूध से बना फेसमास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले केसर को दूध में डालकर उबाल लें।
. जैसे दूध उबल जाए तो उसे हल्का ठंडा कर लें।
. ठंडा होने के बाद दूध की कॉटन के साथ मसाज करें।
. इस दूध से आपके चेहरे की टैनिंग दूर होगी।