![पति भरत तख्तानी से अलग हुई ईशा देओल, शादी के 12 साल बाद हुआ एक्ट्रेस का तलाक](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_2image_18_18_410400346maineshabharat-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल को इन दिनों फिर से सुर्खियों में बन गई हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस के तलाक की खबर सामने आई थी। अब वहीं इन खबरों पर एक्ट्रेस ने खुद मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस ईशा देओल ने बताया कि उन्होंने अपने पति भरत तख्तानी के साथ डिवोर्स लेने का फैसला लिया है।
इंटरव्यू में बताया एक्ट्रेस ने सच
ईशा देओल ने दिल्ली टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि - 'हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में होने वाला यह बदलाव हम दोनों के लिए अच्छा रहेगा। आप हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_19_189793822eehsa-deol.jpg)
2012 में की थी भरत संग शादी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा देओल ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। शादी के बाद साल 2017 में उन्होंने अपनी बेटी राध्या और 2019 में उन्होंने दूसरी बेटी मियारा को जन्म दिया था। इस समय ईशा अपना पूरा समय बेटियों के साथ बिता रही हैं। बच्चियों को देखभाल करने के लिए उन्होंने फिल्मों से दूर बना ली ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_19_378075141wsha-3.jpg)
इन फिल्मों में दिख चुकी हैं ईशा देओल
ईशा देओल ने अपनी फिल्मी करियर को शुरुआत 2002 में की थी। कोई मेरे दिल से पूछे एक्ट्रेस की पहली फिल्म थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'क्या दिल ने कहा', 'कुछ तो है', 'एलओसी कारगिल', 'युवा' और 'धूम' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। वहीं साल 2021 में वह शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' में नजर आई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_19_561370418under-esha-bhart.jpg)