05 DECFRIDAY2025 4:35:20 PM
Nari

"8 थप्पड़, गाल सूजे, खून बहा…फरीदाबाद में हाउस हेल्प को दिनदहाड़े पीटा, वीडियो वायरल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 27 Jun, 2025 02:32 PM

नारी डेस्क: फरीदाबाद में घरेलू सहायिका के साथ मारपीट की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना 17 जून की सुबह लगभग 10:30 बजे सेक्टर 17 इलाके में हुई। गुरुवार को पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में आरोपी महिला दीपाली जैन ने अपनी रसोइया श्यामा देवी के साथ पहले मौखिक बदसलूकी की और फिर उसे आठ बार थप्पड़ मारे।

वीडियो हुआ वायरल, CCTV में कैद हुई मारपीट

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। CCTV फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दीपाली जैन सीढ़ियों से उतरती हैं और श्यामा देवी को थप्पड़ मारती हैं। उस समय श्यामा अपने परिवार के किसी सदस्य से बात कर रही थी। श्यामा को समझाने की कोई कोशिश करने के बजाय दीपाली ने लगातार छह बार उसे और थप्पड़ मारे। श्यामा ने शांत रहने और बात समझाने की कोशिश की, लेकिन दीपाली नहीं रुकी।

वीडियो में यह भी देखा गया कि दीपाली ने श्यामा के हाथ पर भी वार करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने पास में रखे एक पोछे (मॉप) को उठाकर श्यामा पर और हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, परिवार के एक सदस्य ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद दीपाली ने पोछा फेंक दिया। इसके बाद उसने एक और थप्पड़ मारा यह इस पूरी घटना का सातवां थप्पड़ था। आखिर में परिवार के एक दूसरे सदस्य ने दीपाली को वहां से हटा लिया।

ये भी पढ़े: पहले बेटी का किया रेप, फिर हत्या कर लाश पर नाचने लगा सौतेला बाप, मां ने बताया सच

श्यामा देवी का बयान: ‘बिना कारण के मारा, नाक से खून बहा’

पीड़िता श्यामा देवी ने इस पूरी घटना पर मीडिया से बात की और बताया कि उनके साथ बिना किसी वजह के ऐसा व्यवहार किया गया। श्यामा ने कहा,"ड्राइवर आया और दरवाजे की घंटी 10-12 बार बजाई। मैं तुरंत दरवाज़ा खोलने गई। तभी दीपाली आई और बिना कुछ कहे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मेरी नाक से खून निकलने लगा, गाल सूज गए और सिर में दर्द होने लगा।"

PunjabKesari

जातिगत टिप्पणी का भी आरोप

श्यामा देवी ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान दीपाली जैन ने जातिगत अपमान भी किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी इस तरह का व्यवहार उनके साथ हो चुका है। श्यामा देवी ने बताया कि वह पिछले ढाई साल से इस परिवार के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, "जब मैं काम करती हूं तो मेरे बच्चे बाहर खेलते हैं। लेकिन वे (नियोक्ता) मेरे बच्चों को खेलने नहीं देते। कहते हैं कि बच्चे गंदगी फैलाते हैं जबकि मेरे बच्चे शांत रहते हैं।" उन्होंने आगे बताया कि परिवार की ओर से उन्हें और उनके बच्चों को धमकियां भी मिलती हैं, "हमें धमकी मिलती है कि वे हमें मार देंगे।"

फरीदाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त विनोद कुमार ने जानकारी दी,"श्यामा देवी ने पुलिस में शिकायत दी है। हमने दीपाली जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।"

Related News