10 JULTHURSDAY2025 3:40:28 PM
Nari

'मैं बच्चे की तरह सोऊंगा'... जीत के बाद जज्बातों को रोक न पाए Virat Kohli

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 04 Jun, 2025 11:07 AM
'मैं बच्चे की तरह सोऊंगा'... जीत के बाद जज्बातों को रोक न पाए Virat Kohli

नारी डेस्क: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर अपनी ट्रॉफी जीतने की 18 साल पुरानी इंतजार को आखिरकार खत्म कर दिया। यह जीत आरसीबी और उसके फैंस के लिए एक बेहद खास पल था। मैच के आखिरी ओवर में जब पंजाब की पारी खत्म होने वाली थी तो विराट कोहली खुद को रोक नहीं पाए और भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए जो उनकी गहरी भावनाओं को दर्शाता था। मैच खत्म होने के बाद भी विराट कोहली अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाए। उनके लिए यह जीत एक सपने के पूरा होने जैसा था।

विराट कोहली के जज्बात और उनकी प्रतिक्रिया

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि यह जीत जितनी उनकी टीम की है, उतनी ही उनके फैंस की भी है। उन्होंने बताया कि यह 18 साल का इंतजार बहुत लंबा था। उन्होंने कहा, "मैंने यंग एज में, अपने सबसे अच्छे फॉर्म वाले दिन, और अपना पूरा अनुभव इस टीम को दिया है। हर सीजन में इसे जीतने की कोशिश की, हर बार अपना सब कुछ झोंक दिया। अब जाकर यह पल मिलना अविश्वसनीय अहसास है।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

विराट कोहली के लिए यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि उनके क्रिकेट करियर का एक बड़ा मुकाम था। उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस दिन को देखेंगे। जब आखिरी गेंद फेंकी गई तो उनकी भावनाएं उमड़ पड़ीं और वह रोने लगे।

ये भी पढ़े: 24 से अधिक बार चेहरे और प्राइवेट पार्ट पर पेंचकस से वार, युवती की दर्दनाक मौत

एबी डिविलियर्स का जिक्र और उनका योगदान

विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को भी याद किया और कहा, "एबी ने फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है वो शानदार है। मैंने उन्हें कहा कि यह जीत जितनी हमारी है, उतनी ही आपकी भी है। मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ इसे सेलिब्रेट करें।" उन्होंने बताया कि एबी डिविलियर्स चार साल से रिटायर हो चुके हैं लेकिन अभी भी वह टीम के सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' हैं। इससे पता चलता है कि एबी का इस टीम, इस लीग और विराट कोहली पर कितना बड़ा असर है। विराट ने कहा कि एबी को ट्रॉफी उठाने के मंच पर होना चाहिए था।

PunjabKesari

आरसीबी के प्रति विराट कोहली की वफादारी

विराट कोहली ने कहा, "यह जीत मेरे लिए सबसे ऊपर है। मैं इस टीम के साथ वफादार रहा हूं। कई बार और रास्ते भी नजर आए, लेकिन मैंने इन्हें चुना और इन्होंने भी मुझे। मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी रूह बेंगलुरु के साथ है।" उन्होंने आगे बताया कि आईपीएल एक हाई-इंटेंसिटी टूर्नामेंट है, जहां बड़े टूर्नामेंट और बड़े लम्हे जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है। विराट ने अपनी टीम के लिए हमेशा पूरी मेहनत की है, चाहे वह फील्डिंग हो या बैटिंग।

आज रात मैं बच्चे की तरह सोऊंगा

विराट कोहली ने कहा, "मैं आज रात एक बच्चे की तरह सोऊंगा। मैंने हमेशा इस टीम के लिए अपने आप को बेहतर करने की कोशिश की है। भगवान ने मुझे नजरिए और टैलेंट दोनों से नवाजा है। मैंने सिर झुकाकर जितना हो सका उतनी मेहनत की।"

उन्होंने नीलामी में लोगों द्वारा उनकी टीम की रणनीति पर उठाए गए सवालों का भी जिक्र किया और कहा कि टीम को लेकर उनका भरोसा कभी कम नहीं हुआ। मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को सकारात्मक बनाए रखा और खिलाड़ी भी अद्भुत प्रदर्शन कर रहे थे।

यह जीत न केवल आरसीबी के लिए, बल्कि उनके लाखों फैंस के लिए भी खुशी और गर्व का कारण बनी। 18 सालों के इंतजार के बाद मिली यह ट्रॉफी विराट कोहली के लिए एक भावनात्मक और यादगार पल है, जिसे वे जिंदगी भर याद रखेंगे।
 

Related News