28 APRSUNDAY2024 3:39:52 AM
Nari

Decor Trend: कलरफुल लुक चाहिए तो Boho Style में सजाएं घर

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Sep, 2021 04:51 PM
Decor Trend: कलरफुल लुक चाहिए तो Boho Style में सजाएं घर

बोहेमियन, शब्द सुनते ही दिमाग में लूज और ग्रेसफुल ड्रेसेज या टॉप्स की तस्वीर उभरती है लेकिन आप इसे अपनी डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकते हैं। दरअसल, आजकल लोगों में बोहो स्टाइल डैकोरे का काफी ट्रैंड देखने को मिल रहा है। बोहेमियन या बोहो डेकोरेटिंग उन लोगों के लिए है जो चाहते हैं कि उनके घर क्रिएटिव, कलरफुल, यूनिक संस्कृति और दिलचस्प वस्तुओं से भरा हो। एक जैसा बनाए रखने के लिए आप तरह-तरह के पैटर्न चुन सकते हैं।

PunjabKesari

क्या है बोहो स्टाइल डैकोरेशन?

बोल्ड, रंगीन पैटर्न बोहेमियन सजावट की पहचान हैं। बोहेमियन वो अपरंपरागत शैली है, जिसमें दुनिया के अलग-अलग वस्तुओं, रंगों और पैटर्न को मिलाया जाता है। इस ट्रेंड में भारत के फ्लोरल नोमैडिक प्रिंट्स, वेस्टर्न फ्लोइ सिल्वेट और कट्स के साथ फ्यूजन को मिक्स किया जाता है।

PunjabKesari

अलग आप भी अपने घर को कलरफुल लुक देना चाहते हैं तो Boho Style को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप भी बोहो स्टाइल में घर को सजाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते है।

PunjabKesari

घर को मॉडर्न, विंटेज, कन्ट्रपरेरी, रस्टीक लुक देना चाहते हैं तो ऐसे करें बोहो स्टाइल सजावट।

PunjabKesari

लेयर्ड टेक्सटाइल्स, डिस्ट्रेस्ड और बेमेल आइटम्स, इक्लेक्टिक एक्सेसरीज से यूं सजाएं घर।

PunjabKesari

बोहेमियन लुक बनाने के लिए टेक्सटाइल गलीचे, टेपेस्ट्री, कंबल, थ्रो और वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

बिना बदलाव किए बोहो स्पेस को एक्सेसराइज़ करने का यह भी बढ़िया तरीका है।

PunjabKesari

लेयरिंग रग्स एक क्लासिक बोहेमियन डिज़ाइन ट्रिक है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News