कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 3 मई तक पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच मोदी सरकार ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है।
केंद्र सरकार का आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य सरकार स्थिति को देखते हुए अपने राज्यों में लाॅकडाउन लगा सकती है। इसके साथ ही सख्त पाबंदियां भी लगाने का आदेश दिया है।
हर व्यक्ति को दिया जाएगा राशन
इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोरोना के कारण प्रभावित हुए परिवारों को गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून महीने में हर व्यक्ति को 5 किलो राशन देने का एलान किया है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई इस योजना का फायदा 80 करोड़ लोग उठा सकते हैं।
बता दें कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,812 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका के बाद भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अब तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ते हुए 28,13,658 पहुंच गई है।