03 NOVSUNDAY2024 1:00:20 AM
Nari

कोरोना संकट: मई-जून के लिए केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Apr, 2021 04:54 PM
कोरोना संकट: मई-जून के लिए केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाया हुआ है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में 3 मई तक पूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच मोदी सरकार ने बिगड़ते हालातों को देखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। 

PunjabKesari

केंद्र सरकार का आदेश

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य सरकार स्थिति को देखते हुए अपने राज्यों में लाॅकडाउन लगा सकती है। इसके साथ ही सख्त पाबंदियां भी लगाने का आदेश दिया है। 

PunjabKesari

हर व्यक्ति को दिया जाएगा राशन

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोरोना के कारण प्रभावित हुए परिवारों को गरीब कल्याण योजना के तहत मई और जून महीने में हर व्यक्ति को 5 किलो राशन देने का एलान किया है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी की गई इस योजना का फायदा 80 करोड़ लोग उठा सकते हैं। 

PunjabKesari

बता दें कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,812 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण मामले में अमेरिका के बाद भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। अब तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्‍या बढ़ते हुए 28,13,658 पहुंच गई है।

Related News