23 DECMONDAY2024 2:00:42 PM
Nari

कोल्ड हार्ट सिंगर Dua Lipa का मेट गाला में दिखा रॉयल लुक, विंटेज चैनल ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जादू

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 May, 2023 04:28 PM
कोल्ड हार्ट सिंगर Dua Lipa का मेट गाला में दिखा रॉयल लुक, विंटेज चैनल ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जादू

Cannes Films Festival 2023 में हर सेलिब्रिटीज का  बेहद हॉट अंदाज देखने को मिला रहा है। इस हाई प्रोफाइल फैशन इवेंट में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़े सेलिब्रिटीज शिरकत कर रहे हैं और इसी में से एक हैं सिंगर दुआ लीपा। सोमवार को शुरु हुए इस फैशन इवेंट में जब ये सिंगर विंटेज चैनल  (Chanel) ड्रेस में पहुंची, तो सब की निगाहें उन पर रुक गईं। 

PunjabKesari


दीवा ने सफेद कलर का डीप नेक गाउन  के साथ फिगर हगिंग कोर्सेट और एक लंबी स्कर्ट पहनी, जिसमें वो एक दम रॉयल लग रही थीं। बता दें  चैनल  (Chanel) की ये ड्रेस फॉल/विंटर 1992 कलेक्शन के लिए स्वर्गीय कार्ल लेगरफेल्ड (Karl Lagerfeld) ने  डिजाइन किया था।

PunjabKesari

सिंगर ने अपने इस खूबसूरत गाउन को 100 कैरेट से ज्यादा वजन वाले टिफ़नी एंड कंपनी डायमंड नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ किया। इतनी ही नहीं, उन्होंने इस दौरान अपनी 9 कैरेट की डायमंड की अंगूठी के साथ भी सब का ध्यान खींचा।

PunjabKesari

27 साल की ग्रैमी ऑवर्ड विनर दुआ का लुक वाकई ही शानदार था। इस साल ये इवेंट सिंगर के लिए इस लिए भी खास है क्योंकि वो इवेंट की सह-अध्यक्ष (Co-Chair person) भी हैं।

PunjabKesari

Related News