23 DECMONDAY2024 3:29:08 AM
Nari

Nail Manicure के लिए अब पार्लर जाने की जरुरत नहीं, इन आसान स्टेप्स से घर पर ही पाएं खूबसूरत नाखून

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Oct, 2022 06:07 PM
Nail Manicure के लिए अब पार्लर जाने की जरुरत नहीं, इन आसान स्टेप्स से घर पर ही पाएं खूबसूरत नाखून

हर महिला को लंबे और खूबसूरत नाखून पंसद होते है। किसी से मिलते वक्त जब हाथ मिला कर मिलतें है, इससे लोगों का ध्यान आपके हाथ पर जाता है इसलिए नाखूनों और हाथों की भी चेहरे की तरह देखभाल करने की जरुरत है। लेकिन रोज़ बिज़ी शेड्यूल के चलते हम इनके बारे में भूल ही जाते हैं – जिस कारण हाथ रूखे, खुरदरे और बुरे लगने लगते हैं। रोज-रोज पार्लर जा कर मैनीक्योर करवाना भी मंहगा पड़ता है तो क्यों ना घर पर ही मैनीक्योर करें। यह है कुछ आसान से स्टेप बाई स्टेप गाइड जिससे आप आसानी से घर पर ही मैनीक्योर कर पाएगें और आपके हाथ किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं लगेंगे।

नाखूनों को करें क्लीन

मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों के नाखूनों को अच्छी तरह शेप में काटें और नेल पॉलिश रिमूवर (Nail Polish Remover) से साफ़ कर लीजिये।  

PunjabKesari

होममेड स्क्रब से करें मसाज

फिर पानी को हल्का/गुनगुना गर्म करके अपने हाथ 5 मिनट तक उसमे भिगोकर रख दीजिये।अब दही और बेसन (Homemade Scrub) को मिलाकर उसका लेप तैयार कर लीजिये। इस लेप को अब धीरे-धीरे मसाज करते हुए हाथो पर लगाइए।

PunjabKesari

शैम्पू और गरम पाना का करें इस्तेमाल

अब गर्म पानी में कोई भी सामान्य शैम्पू या फिर बेबी शैम्पू मिला लें।अपने हाथो को 10 मिनट तक उसमे भिगोकर रखिये।अपने नाखूनों को अच्छी तरह से ब्रश की हेल्प से रगड़े और साफ़ पानी से धो लीजिये।

हाथों को करें मॉइस्चराइज

अब बारी आती है हाथों को मॉइस्चराइज कर उन्हें नमी देने की। हाथों के लिए अच्छे मॉइस्चराइजर का चुनाव करें। हाथों को गहराई तक मॉइस्चराइज करने के लिए गाढ़े मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। विशेष रूप से अपनी उंगलियों और अपने नाखूनों के आसपास के क्षेत्र पर ध्यान दें। 

PunjabKesari

नेल पोलिश की पतली परत लगाएं

बेस कोट के रूप में आप एक ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का उपयोग करें। अपने नेल पॉलिश को चटक रंग देने के लिए आप सफेद नेल पॉलिश को भी बेस कोट की तरह उपयोग कर सकते हैं। यह आपके नेल पॉलिश को अच्छे से चिपकने में मदद करता है। बेस कोट सुखने के बाद अब अपनी पंसदीदा कलर की नेल पॉलिश लगा सकती हैं।

PunjabKesari

बस हो गया आपका घर बैठे-बैठे मैनीक्योर ।

Related News