22 DECSUNDAY2024 2:43:36 PM
Nari

बेकार समझ फेंके नहीं, पुराने Newspaper से यूं करें सजावट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Oct, 2021 03:13 PM
बेकार समझ फेंके नहीं, पुराने Newspaper से यूं करें सजावट

जब DIY डैकोरेशन की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहले समाचार (Newspaper) का ख्याल आता है। बहुत से लोग कागज या न्यूजपेपर को लैंडफिल में फेंकने के बजाए रीसायकल करना पसंद करते हैं। समाचार पत्र क्राफ्टिंग उन लोगों के लिए एकदम सही है जो क्रिएटिव चीजें बनाना पसंद करते हैं और पर्यावरण को लेकर भावुक हैं।

PunjabKesari

आपको अखबार से घर सजाने के लिए इक्का-दुक्का होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके पुनर्नवीनीकरण से आप बहुत सी चीजें बना सकते हैं। बस आपको जरूरत है कोशिश करने और समझने की...

PunjabKesari

तो चलिए हम आपकी इसमें मदद कर देते हैं... यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप घर की सजावट कर सकते हैं वो भी वेस्ट न्यूजपेपर से।

PunjabKesari

पुराने अखबार का इस्तेमाल करके आप फ्लावर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप यूट्यूब पर ढ़ेरों आइडियाज मिल जाएंगे।

PunjabKesari

पुराना मिरर देखकर बोर हो गई हैं तो पुराने अखबार से उनके लिए सुंदर फ्रेम तैयार करें। आप इन्हें कलर करके और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

PunjabKesari

अखबार के उपयोग से दुनिया का नक्शा बनाकर आप बोरिंग दीवार पर क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। आप इसे बच्चों के कमरे पर भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते तो इन्हें बेड के साइड पर लगाकर टेबल की तरह यूज करें।

PunjabKesari

बच्चों के साथ मिलकर आप अखबार से टोकरी भी बना सकते हैं। यह बच्चों के लिए एक कूल प्रोजेक्ट हो सकता है।

PunjabKesari

वॉल डैकोरेशन के लिए आप न्यूजपेपर को इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

अखबार के इस्तेमाल से आप गमला बना सकती हैं।

PunjabKesari

पुराने न्यूजपेपर से बनाएं सुंदर हैंगिंग लैंप।

PunjabKesari

आप चाहे तो न्यूजपेपर से व्रीथ बनाकर दरवाजे की सजावट के लिए यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News