02 NOVSATURDAY2024 10:05:02 PM
Nari

हर दिन सिर्फ 15 मिनट लगाएं कपूर और मुल्तानी मिट्टी का पैक, निखर उठेगा चेहरा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 May, 2021 08:24 PM
हर दिन सिर्फ 15 मिनट लगाएं कपूर और मुल्तानी मिट्टी का पैक, निखर उठेगा चेहरा

मुल्तानी मिट्टी को सदियों से स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है। लोग स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए लंबे समय से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं क्योंकि यह सस्ती भी हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। मुलतानी मिट्टी की तरह कपूर भी त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। कपूर के ऐंटिबैक्टीरियल गुण स्किन को निरोग बनाने का काम करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कपूर और मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक के बारे में जो आपकी त्वचा से ऑयल, डेड स्किन को हटाकर चेहरे पर निखार लाएगा। 

PunjabKesari

फेसपैक बनाने की सामग्री

मुल्तानी मिट्टी- 2 बड़े चम्मच 

कपूर -  1 टुकड़ा 

गुलाब जल- 1 चम्मच

विधि 

इस फेसपैक को तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और कपूर को पीसकर डालें। अब इन सब को अच्छे से मिलाएं। 
फेसपैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें। फिर इस पैक को पूरे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। सूखने पर चेहरे को पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं। 

PunjabKesari

टिप्स- अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इस पैक में गुलाबजल की जगह नारियल तेल या शहद का इस्तेमाल करें। 

पैक लगाने के फायदे

ओपन पोर्स

इस फेसपैक को लगाने से चेहरे के ओपन पोर्स बंद होंगे और आपकी स्किन क्लीन एंड क्लीयर नजर आएगी।

PunjabKesari

टैनिंग

गर्मी हो या सर्दी धूप के कारण स्किन पर टैनिंग होना आम बात है। इसे दूर करने का यह सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। साथ ही इसे लगाने से चेहरे को एक फ्रेश लुक मिलती है। 

पिंपल्स से छुटकारा 

इस पैक को लगाने से चेहरे पर हो रहे मुंहासों ये पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलता है। 

Related News