22 NOVFRIDAY2024 5:46:51 PM
Nari

DIY Ideas: घर पर खुद बनाएं क्यूट टेडी बियर और करें गिफ्ट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 Feb, 2020 12:40 PM
DIY Ideas: घर पर खुद बनाएं क्यूट टेडी बियर और करें गिफ्ट

वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन 'टेडी डे' पर कपल्स एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करके अपने रिश्ते में सॉफ्टनेस लाते है। वैसे तो ज्यादातर लोग मार्केट से ही टेडी बियर खरीद लेते है लेकिन अपने हाथ का बना टेडी देकर आप रिश्ते को ओर भी मजबूत बना सकते है। इसके साथ ही आप पार्टनर को कोई मैसेज भी दे सकते है। आप चाहें तो इसे घर में डेकोरेशन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है DIY तरीके से टेडी बियर बनाने का आसान तरीका, जिसे पार्टनर को गिफ्ट करके आप उन्हें स्पैशल फील करवा सकते है।

 

टेडी बियर बनाने का आसान तरीका

टेडी बनाने का सामान
सुई या सिलाई मशीन
कैंची
मार्कर या चॉक
पिंस और धागा
कार्डबोर्ड
फर वाला या सूती कपड़े (3/8 यार्ड)
2 1/4 इंच की आंखें या बटन
1 छोटी प्लास्टिक की नाक
पॉलिएस्टर फाइबरफिल (कॉटन)

PunjabKesari

टेडी बियर बनाने का तरीका

सबसे पहले कार्डबेर्ड पर टेडी बियर ड्रा करके इस पैटर्न को काट लें। इसके बाद कार्डबोर्ड को कपड़ें पर रख कर इसे भी काट लें।

PunjabKesari

2. इसके बाद 1/4 इंच के साइस में इसी पैटर्न चार पीस काटकर आगे और पीछे वाले हिस्से को सूईं धागे की मदद से जोड़ दें। इसके बाद इसके पीछें की तरफ से छेद करके नाक भी लगा दें।

PunjabKesari

3. इन चारों हिस्सों को मिलाकर सूईं की मदद से जोड़ें। इसके बाद इसे सीधा करने के बाद कॉटन डालकर सिलाई लगा दें।

PunjabKesari

4. इसके आगे सूई धागे की मदद से आंखें लगा दें। अब आप इसके आगे बो लगा दें। इस टेडी को डेकोरेट करके जिसे चाहें गिफ्ट करें।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News