मीरा राजपूत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहती है। साथ ही वे आएदिन फैंस को नेचुरल ब्यूटी टिप्स देती है। उनके द्वारा बताएं घरेलू नुस्खे लोगों को बेहद भी पसंद आते हैं। बीते कुछ दिनों में मीरा अपने फ्रेंड की शादी में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने से सुंदर सा लहंगा पहनकर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर की थी। साथ ही उन्होंने लिखा कि, 'वे शादी में देर रात तक जागी, दाल मखनी खाई, डांस किया और कम सोई। मीरा ने पोस्ट में लिखा कि शादी में स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। ताकि स्किन साफ, ग्लोइंग और फ्रेश नजर आए। ऐसे में उन्होंने एक फेसपैक बताया है, जिसे सिर्फ 15 मिनट लगा कर ही ब्राइट व फ्रेश स्किन मिलेगी। तो चलिए जानते हैं इस होममेड फेसपैक को बनाने व लगाने का तरीका...
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
कांसे की कटोरी- 1
कस्तूरी मंजल(कस्तूरी हल्दी)- 1/2 छोटा चम्मच
गुलाब जल- जरूरत अनुसार
नोट- मीरा राजपूत कामायुर्वेदा का गुलाब जल यूज करती है। आप चाहे तो अपना मनपसंद गुलाब इस्तेमाल कर सकती है।
ऐसे बनाएं फेसपैक
1. सबसे पहले कांसे की कटोरी को धो लें।
2. अब इसमें दोनों चीजें डालकर 2 मिनट तक मिलाएं।
3. अब हाथों की मदद से मसाज करते हुए इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं।
4. 15 मिनट या सूखने के बाद इसे ताजे पानी से धो लें।
नोट- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप इसे डेली यूज कर सकते हैं।
कांसे का बर्तन इस्तेमाल करना फायदा
आमतौर पर हर कोई फेसपैक बनाने के लिए कांच या स्टील की कटोरी यूज करते हैं। मगर मीरा राजपूर ने इस पैक के लिए खास कांचे की कटोरी इस्तेमाल की है। इसपर मीरा का कहना है कि इसमें फेसपैक अपनी नेचुरल नमी बनाएं रखता है। ऐसे में स्किन को पूरा पोषण मिलने के साथ ग्लो करने में मदद मिलती है।
कांचे के बर्तन को साफ करने का तरीका
बात इस बर्तन को साफ करने की करें तो इसपर मीरा ने बताया है कि इसे कैमिकल डिश वॉश की जगह बेकिंग सोडा या नींबू से साफ करें। इससे ये अच्छे से साफ हो जाएगा।
कस्तूरी हल्दी के फायदे
- त्वचा की रंगत साफ होकर ग्लोइंग होगी।
- यह ड्राई स्किन की परेशानी दूर करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करेगी।
- स्किन पिगमेंटेशन की समस्या कम होगी।
- इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुण दाग-धब्बे, पिंपल्स, डार्क सर्कल, झाइयों को कम करने में मदद करते हैं।
- स्किन का पीएच लेवल सामान्य रहता है।
गुलाब जल के फायदे
- गुलाब जल एक नेचुरल चीज है। ऐसे में स्किन केयर में इसे इस्तेमाल करने से त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है।
- थकान दूर होकर चेहरा फ्रेश, गुलाबी व खिला-खिला नजर आता है।
- यह स्किन पोर्स पर जमा धूल-मिट्टी गहराई से साफ करके उसे सांस लेने में मदद करता है।
- चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, पिंपल्स, डार्क सर्कल दूर होकर स्किन साफ, ग्लोइंग व जवां नजर आती है।
- चेहरे पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ होकर त्वचा की रंगत निखर कर आती है।