23 NOVSATURDAY2024 2:08:01 PM
Nari

दिलजीत दोसांझ ने फिर दिया ओपन चैलेंज, बोले-  फिल्मों में हर एक्टर दिखता है शराब के साथ, उन्हें भी करो बैन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Nov, 2024 11:16 AM
दिलजीत दोसांझ ने फिर दिया ओपन चैलेंज, बोले-  फिल्मों में हर एक्टर दिखता है शराब के साथ, उन्हें भी करो बैन

नारी डेस्क:  फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय सरकार से पूरा पंगा लेने के मूड मे है। शराब वाले गानों को लेकर चल रही बहस के बीच उन्होंने एक बार फिर ओपन चैलेंज दे दिया है।अपने  दिल-लुमिनाती टूर के तहत वह दुनिया भर में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। बाकी देशाें में तो उन्हें खूब प्यार मिला लेकिन भारत में उनके शराब वाले गानों का विरोध किया जा रहा है। ऐसे में सिंगर ने सरकार के साथ- साथ  इंडियन सिनेमा पर भी निशाना साधा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)


दिलजीत ने बीते दिन लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस के  दौरान एक बार फिर तेलंगाना सरकार के नोटिस पर रिएक्ट किया।दरअसल तेलंगाना सरकार ने उनके दिल लुमिनाटी टूर के दौरान शराब से जुड़े गानों पर आपत्ति जताई थी, खासकर 'पटियाला पेग' और 'पंज तारा' जैसे गानों को लेकर। सरकार ने दिलजीत से अनुरोध किया था कि वह इन गानों को अपने कॉन्सर्ट से बाहर रखें। इस पर सिंगर ने कहा- 'मेरा किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं है, कोई 'वर्सेस' नहीं है। 

PunjabKesari

दिलजीत ने लखनऊ में कहा- कुछ दिन पहले वो मुझे चैलेंज दे रहे थे कि दिलजीत 'शराब' के बिना गाना हिट करके दिखाए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरे बहुत सारे गाने हैं जो 'पटियाला पेग' से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर। तो आपका जो चैलेंज है, वो वैसे ही बेकार हो गया है। ,मैं अपने गानों को डिफेंड नहीं कर रहा। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हो गानों पर, तो वो सेंसरशिप भारतीय सिनेमा में भी होना चाहिए। राइट।

PunjabKesari
दिलजीत आगे कहते हैं-  भारतीय सिनेमा में कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब पर गाना या फिर सीन नहीं किया है? तो अगर आपको सेंसरशिप लगानी है, तो प्लीज सब पर लगाओ। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं, मैं बंद कर दूंगा उसी दिन से।  क्योंकि कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए आप हमेशा उन्हें छेड़ते हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने जो फिल्में की हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स भी मिले हैं. दिलजीत के इस बयान के सामने आने के बाद बवाल मच गया है। 

PunjabKesari
इससे पहले  दिलजीत ने कहा था कि वह शराब नहीं पीते हैं और शराब की दुकानें हर जगह बंद होने पर ऐसे गाने न गाने का संकल्प लेने के लिए तैयार हैं। इसी बीच रैपर बादशाह ने उन्हें स्पोर्ट करते हुए कहा कि वह दिलजीत की हालिया टिप्पणियों से सहमत हैं कि जिस दिन देश भर में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी, उस दिन वह शराब वाले गाने गाना बंद कर देंगे। बादशाह का कहना है कि  "आप उसे शराब के बारे में गाने न गाने या बनाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन फिर आप हर जगह शराब बेच रहे हैं। उन्हें क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? "

Related News