22 DECSUNDAY2024 4:46:21 PM
Nari

शॉर्ट हो या लॉन्ग ड्रेस, Denim Jackets के साथ दें डिफरैंट लुक

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Feb, 2021 06:42 PM
शॉर्ट हो या लॉन्ग ड्रेस, Denim Jackets के साथ दें डिफरैंट लुक

मौसम कोई भी हो डैनिम का फैशन और क्रेज यंगस्टर में हमेशा बना रहता है। जींस के अलावा डैनिम ड्रैस, शॉर्ट्स, शर्ट्स और यहां तक की जैकेट्स भी गर्ल्स के वॉर्डरोब का जरूरी हिस्सा हैं। यहीं कारण है कि इनमें अब अनेक डिजाइन भी मार्कीट में उपलब्ध हैं। डेनिम जैकेट का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है जिसे सर्दी-गर्मी दोनों मौसम में कैरी करके स्टाइलिश दिखा जा सकता है। अगर आप भी डेनिम जैकेट को अपने फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बनाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ डिफरैंट स्टाइल की डेनिम जैकेट्स दिखाएंगे जो हर सीजन में आपके वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। 

PunjabKesari

ओवरसाइज डेनिम जैकेट

PunjabKesari

फ्लोरल डिजाइन जैकेट्स

PunjabKesari

बैल स्लीव्स जैकेट्स

PunjabKesari

पैच वर्क डेनिम जैकेट

PunjabKesari

क्रॉप डेनिम जैकेट

PunjabKesari

रिप्ड डेनिम जैकेट 

PunjabKesari

शिप स्किन कॉलर जैकेट्स

Related News