20 APRSATURDAY2024 1:45:09 AM
Nari

Dhanteras: सारी उम्र बीमारियों से बचना हैं तो जरूर करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 10 Nov, 2020 04:14 PM
Dhanteras: सारी उम्र बीमारियों से बचना हैं तो जरूर करें भगवान धन्वंतरि की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त

धनतेरस या धनत्रयोदशी का त्योहार जिसे हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान धन्वंतरी और कुबेर की पूजा की जाती है। 

 

हर साल यह दिन दीवाली से एक या दो दिन पहले आ जाता है और इस साल धनतेरस 13 नवंबर दिन शुक्रवार को है। हालांकि शुभ समय का आरम्भ 12 नवंबर दिन गुरुवार को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक का रहेगा और 13 नवंबर को खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5:59 से 10:06 बजे का रहेगा। 

PunjabKesari

वहीं पूजा के शुभ मुहूर्त की बात करें तो इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। 13 नवंबर को धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए।

वैद्य भगवान धन्वंतरी और कुबेर की पूजा

इस दिन आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरी और धन के देवता कुबेर की विधि विधान से पूजा की जाती है। जहां धन्वंतरी की पूजा आपको आरोग्य रहने का आशीर्वाद देती हैं वहीं कुबेर पूजा पैसे की किल्लत दूर करती है। धन्वंतरि को भगवान विष्णु का रुप माना जाता है। यह अपने हाथों में अमृत कलश धारण किए होते हैं। उन्हें पीतल की धातु प्रिय हैं, इसलिए धनतेरस को लोग पीतल के बर्तन आदि खरीदते हैं। साथ ही लोग शुभता के लिए सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी भी करते है।

यम दीपक जलाना ना भूलें

धनतेरस के दिन संध्या के समय घर के बाहर यम दीपक जलाना ना भूलें। यह दीपक यमराज के लिए जलाया जाता है। इस दिन सरसों के तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके जलाएं। ऐसी मान्यता है कि यम दीपक जलाने से यमराज खुश होते हैं और परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

वहीं अगर आप राशि के अनुसार खरीदारी करना चाहते हैं तो वह इस प्रकार हैः-

 

मेष : सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक, जमीन-जायदाद खरीदें लेकिन वाहन की खरीदारी से बचें

PunjabKesari

वृषभ : चांदी, हीरा, जमीन-जायदाद, फिक्स डिपॉजिट, वाहन आदि

मिथुन : इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, सोना व चांदी, जमीन-जायदाद, 

कर्क : सोना-चांदी की वस्तु या आभूषण, शेयर मार्केट में निवेश, जमीन-जायदाद

सिंह : सोना, तांबा, फिक्स डिपाजिट, शेयर बाजार आदि में निवेश, लकड़ी का फर्नीचर

कन्या : सोना व चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, जमीन-जायदाद

PunjabKesari

तुला : चांदी, फिक्स डिपाजिट। शेयर बाजार से दूर रहें, वाहन की खरीदारी से बचें

वृश्चिक : सोना- चांदी, जमीन-जायदाद, किसी भी प्रकार का निवेश

धनु : सोना, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, शेयर बाजार, जमीन-जायदाद

मकर : चांदी, जमीन-जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स, स्टील के फर्नीचर

कुंभ: सोना, फिक्स डिपाजिट, चांदी, वाहन की खरीदारी से बचें

मीन : इनके लिए हर प्रकार की खरीदारी एवं निवेश सही रहेगा।

Related News