22 NOVFRIDAY2024 6:17:02 PM
Nari

राम मंदिर के भूमि पूजन पर भावुक हुईं 'सीता', कहा- दीवाली जल्दी आ गई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 05 Aug, 2020 12:04 PM
राम मंदिर के भूमि पूजन पर भावुक हुईं 'सीता', कहा- दीवाली जल्दी आ गई

आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन होने जा रहा है। जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मंदिर के निर्माण से 'रामायण' में सीता का किरदार निभाकर मशहुर हुई एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर एक पोस्ट लिखा है।

PunjabKesari

बीते दिन दीपिका ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कल राम जन्मभूमि शिलान्यास है... लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है ..... रामलला घर वापस आ रहे हैं ... यह एक शानदार अनुभव होने जा रहा है .... ऐसा लगता है जैसे इस साल जल्दी दिवाली आ गई है। इसके बारे में सोच कर इमोशनल हो गई हूं .... कल का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yesterday was Rakshabandhan, ....could not celebrate like every year....normally I would go over to to my brother's home and tie rakhi to my brother and tie lumba to my Bhabhi...spend the day...have lunch with my mum, bhai and bhabhi...yesterday just passed away calling up my brothers to wish them and hoping for better days to come😇 😇 Tomorrow is Ram janmabhumi shilanyas...the long wait is finally over.....Ramlala is coming back home...it’s going to be a spectacular experience....feels like diwali has come early this year🪔🪔🪔....just getting emotional thinking about it all....eagerly waiting for tomorrow😊 #ram #rakhi#sita#ramayana#ramayan#ayodhya#history#atlast #tv #television#brother #sister #rakshabandhan #bond #protection #respect

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on Aug 3, 2020 at 11:57pm PDT

 

हाल ही में किए गए एक अन्य पोस्ट में दीपिका ने लिखा, 'यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है ... 500 साल के संघर्ष के बाद घर वापिस आ रहे भगवान का स्वागत।' 

 

बता दें दीपिका रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता के किरदार में नजर आए थी। इस सीरियल ने 80 दशक में इतिहास रच दिया था। इस सीरियल में काम करने वाले सभी कलाकारों घर-घर में काफी फेमस हो गए थे। बता दें अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। शुभ मूहर्त पर पूजा शुरू आरम्भ की जाएगी।

Related News