22 DECSUNDAY2024 8:25:45 PM
Nari

प्लांट से दें ऑफिस को यूनिक लुक, वातावरण भी रहेगा शुद्ध

  • Edited By neetu,
  • Updated: 28 Sep, 2020 04:37 PM
प्लांट से दें ऑफिस को यूनिक लुक, वातावरण भी रहेगा शुद्ध

पौधे वातावरण को शुद्ध करने के साथ अपनी खुशबू के व हरियाली किसी का भी दिल जीत लेते हैं। साथ ही इससे निकलने वाली पॉजीटिव वाइब मूड को खुशनुमा रखने में मदद करते हैं। अक्सर लोग इससे अपने घर को सजाते हैं। मगर आप इससे अपने ऑफिस को भी डेकोरेट कर सकते हैं। वैसे तो हम आपको घर सजाने के बारे में बताते हैं। मगर आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज लाए है, जिससे आप अपने ऑफिस को बेहतरीन तरीके से डेकोरेट कर सकते हैं...

nari,PunjabKesari

ऑफिस के डेक्स की दीवार की  स्लैब व दोनों तरफ छोटे- छोटे प्लांट रख कर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

nari,PunjabKesari

मीटिंग हाल के बाहर प्लांट से डेकोरेशन कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अपने डेक्स के ऊपर प्लांट को हैंग करना भी अच्छा रहेगा। 

nari,PunjabKesari

आप चाहे तो रूम के एक साइड पर बड़ा से प्लांट रख सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अपने टेबल के पास स्टेंड पर भी प्लांट से डेकोरेशन की जा सकती है। 

nari,PunjabKesari

आप अपने केबिन में अलग-अलग तरह के प्लांट्स से भी रूम को और भी सुंदर बना सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

अपने डेस्ट की एक तरह डिफ्रेंटस सा पॉट रखना भी यूनिक आइडिया रहेगा। 

nari,PunjabKesari

डेक्स के पास फ्लावर पॉट रख कर इसे और भी सुंदर बना सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

ऐसे सजाकर कर कुछ अलग कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

इस तरीके से सजा कर भी ऑफिस को नया लुक दे सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

टेबल पर भी स्टाइलिश वास में गुलाब के फूलों का पौधा रखना अच्छा लगेगा। 

nari,PunjabKesari

 

nari,PunjabKesari

 

Related News