घर के सभी रुम बहुत ही खास होते हैं लेकिन बेडरुम और मेहमानों के कमरे में हर किसी की नजर रहती है क्योंकि यह घर की आकर्षण के मुख्य केंद्र होते हैं। ऐसे में आने वाले मेहमान सबसे पहले लिविंग रुम का डेकोर ही देखना पसंद करते हैं। इसलिए इसकी साज-सजावट का खास ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप भी लिविंग रुम को डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो यहां से आइडियाज ले सकते हैं।
लाइट कलर के शेड्स का डेकोर आप लिविंग रुम में करवा सकते हैं।
कलरफुल पेंटिंग्स के साथ भी आप अपने लिविंग रुम को एक अलग लुक दे सकते हैं।
इस तरह के प्लांट्स की डेकोरेशन आप लिविंग रुम में करके एक अलग टच दे सकते हैं।
आप लिविंग रुम के ऊपर इस तरह की लैंप डेकोरेशन के साथ भी अपने रुम को एक अलग वाइब दे सकते हैं।
इस तरह प्लांट्स अलग-अलग करके डेकोर को डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं।
रुम की दीवारों पर आप इस तरह के आर्ट्स डिजाइन लगाकर अपने घर को एक प्यारा सा लुक दे सकते हैं।
कलरफुल सोफा सेट लगाकर भी आप लिविंग रुम को एक अलग तरह की वाइब दे सकते हैं।
इस तरह का बड़ा सा लैंप लगाकर भी आप अपने लिविंग रुम को डेकोरेट कर सकते हैं।
आप चाहें तो मिरर के साथ लिविंग रुम को एक अलग वाइब्स दे सकते हैं।