04 JANSATURDAY2025 12:46:26 AM
Nari

Festive Vibes: ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, हर ड्रैस के साथ फबेंगे Dazzling Jhumka

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Oct, 2021 01:01 PM
Festive Vibes: ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, हर ड्रैस के साथ फबेंगे Dazzling Jhumka

चाहे आप शादी, संगीत सेरेमनी या हल्दी फंक्शन पर खुद को एक अल्ट्रा-मॉड लुक देना चाहती हों या किसी पारंपरिक त्योहार के जश्न में शामिल होना हो, झुमके की एक शानदार जोड़ी आपको ऐसा करने में मदद कर सकती है। ज्वेलरी के सबसे क्लासिक टुकड़ों में से एक माने जाते हैं झुमकी (Jhumki)... जो ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न के साथ भी ग्लैमर का तड़का लगाता हैं।

PunjabKesari

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रेंडी झुमके डिजाइन्स लेकर आए हैं जिन्हें आप दिवाली फेस्टिवल से लेकर वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। वहीं अगर आप जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो भी यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट डिजाइन्स के झुमके...

PunjabKesari

पर्ल एंड सिक्कों की ट्रिपल लेयर डोरी वाले झुमके करें ट्राई।

PunjabKesari

आप ज्यादा स्टोरी वाले एंटी व मोटिफ झुमके भी फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए चुन सकती हैं।

PunjabKesari

फेस्टिवल सीजन के लिए आप टेंपल मोटिफ वाले झुमके भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

चांद बाली स्टाइल झुमके भी आपके लुक को और स्टाइलिश बनाएंगे।

PunjabKesari

दुल्हन बनने वाली हैं तो ट्राई करें मल्टीपल लेयर झुमके।

PunjabKesari

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आप इस तरह के सिल्वर झुमके ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

वेस्टर्न ड्रैस के साथ खूब जचेंगे प्रिंटेड ट्रेडिशनल झुमके।

PunjabKesari

टेंपल मोटिफ झुमके विद सफेद मोती।

PunjabKesari

स्टोन वर्क लाइटवेट झुमके।

PunjabKesari

पिंक, व्हाइट एंड ग्रीन स्टोन वर्क वाले झुमके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों के साथ पहने जा सकते हैं।

PunjabKesari

कुंदन स्टोन विद व्हाइट एंड ग्रीन पर्ल झुमकों के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

Related News