चाहे आप शादी, संगीत सेरेमनी या हल्दी फंक्शन पर खुद को एक अल्ट्रा-मॉड लुक देना चाहती हों या किसी पारंपरिक त्योहार के जश्न में शामिल होना हो, झुमके की एक शानदार जोड़ी आपको ऐसा करने में मदद कर सकती है। ज्वेलरी के सबसे क्लासिक टुकड़ों में से एक माने जाते हैं झुमकी (Jhumki)... जो ट्रेडिशनल ही नहीं वेस्टर्न के साथ भी ग्लैमर का तड़का लगाता हैं।

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रेंडी झुमके डिजाइन्स लेकर आए हैं जिन्हें आप दिवाली फेस्टिवल से लेकर वेडिंग फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। वहीं अगर आप जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो भी यह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

चलिए आपको दिखाते हैं लेटेस्ट डिजाइन्स के झुमके...

पर्ल एंड सिक्कों की ट्रिपल लेयर डोरी वाले झुमके करें ट्राई।

आप ज्यादा स्टोरी वाले एंटी व मोटिफ झुमके भी फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए चुन सकती हैं।

फेस्टिवल सीजन के लिए आप टेंपल मोटिफ वाले झुमके भी ट्राई कर सकते हैं।

चांद बाली स्टाइल झुमके भी आपके लुक को और स्टाइलिश बनाएंगे।

दुल्हन बनने वाली हैं तो ट्राई करें मल्टीपल लेयर झुमके।

वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आप इस तरह के सिल्वर झुमके ट्राई कर सकते हैं।

वेस्टर्न ड्रैस के साथ खूब जचेंगे प्रिंटेड ट्रेडिशनल झुमके।

टेंपल मोटिफ झुमके विद सफेद मोती।

स्टोन वर्क लाइटवेट झुमके।

पिंक, व्हाइट एंड ग्रीन स्टोन वर्क वाले झुमके वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों के साथ पहने जा सकते हैं।

कुंदन स्टोन विद व्हाइट एंड ग्रीन पर्ल झुमकों के बारे में आपका क्या ख्याल है।
