
घर को सजाना एक आर्ट है, जिसमें बजट भी बेशक मायने रखता है। इसलिए तो आजकल लोग बेकार पड़ी चीज़ों को घर संवारने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। बात चाहे सिंपल लीविंग की हो या हाई मेंटेन्स की, बेकार चीजों का रियूज इंटीरियर डेकोर का खास हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपके पास कुछ पुराने वाइन कॉर्क हैं तो आप उन्हें घर सजाने के लिए यूज कर सकते हैं। सुपर फन वाइन DIY कॉर्क क्राफ्ट से ना सिर्फ घर सुदंर दिखेगा बल्कि आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका मिल जाएगा। चलिए आपको दिखाते हैं वाइन कॉर्क से घर सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...

किचन स्पून के लिए बनाएं क्रिएटिव होल्डर

किचन की दीवारों को डिफरेंट लुक देने के लिए भी आप कॉर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेबल डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल करें कॉर्क

कॉर्क से दरवाजे की सजावट के लिए बनाएं व्रीथ (Wreath)

आप अपने पुराने मिरर को कॉर्क डैकोरेशन से नया लुक दे सकते हैं।

कॉर्क से आप पुरानी ट्रे को भी नया लुक दे सकती हैं।

कॉर्क डैकोरेशन का क्यू आइडिया बच्चों के कमरे के लिए बेस्ट है।

प्लांट डैकोरेशन के लिए भी आप कॉर्क को अलग तरीके से रियूज कर सकते हैं।

बाथरूम के लिए बनाएं स्टाइलिश कार्पेट

वॉल डैकोरेशन के लिए आप यूनिक तरीके से कॉर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
