22 DECSUNDAY2024 9:29:24 PM
Nari

कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, मरने वालों की संख्या में भी आई कमी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 May, 2021 10:26 AM
कोरोना के नए मामलों का गिर रहा ग्राफ, मरने वालों की संख्या में भी आई कमी

भारत में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते दिन 2,40,842 नए केस सामने आए हैं। साथ इस संक्रमण से 3,741 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 3,55,102  लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,65,30,132 हो गई है। अब तक कुल 2,34,25,467 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 2,99,266 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 28,05,399 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 19,50,04,184 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

बता दें कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं था कि देश में ब्लैक फंगस महामारी का प्रकोप छा गया है। ब्लैक फंगस को देश के 14 राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है। 

Related News