देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौतों के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 84,332 नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण से 4,002 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,21,311 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 2,93,59,155 हो गई है। वहीं कुल 2,79,11,384 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। मगर अब तक 3,67,081 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 10,80,690 हो गई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 24,96,00,304 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।