22 DECSUNDAY2024 8:20:43 PM
Nari

Coronavirus: चीन के बाद भारत में भी शुरु हुआ ड्रोन से केमिकल छिड़काव

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Mar, 2020 02:30 PM
Coronavirus: चीन के बाद भारत में भी शुरु हुआ ड्रोन से केमिकल छिड़काव

भारत में भी कोरोना क मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। हालांकि सरकार इसके बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई सफल प्रयास कर रही है। वहीं वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में ड्रोन से केमिकल्स का छिड़काव शुरू कर दिया गया है।

Image result for coronavirus

पहली बार इंदौर में ड्रोन से केमिकल्स का छिड़काव किया गया है, जोकि अभी तक देश के किसी भी हिस्से में हीं हुआ। मगर, चीन में वायरस को फैलने के रोकने के लिए केमिकल्स का छिड़काव किया था। मगर निगम के आयुक्त आशीषसिंह ने बताया कि अब तक देश के संभवतः पहली बार इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके परिणाम काफी पॉजिटिव देखें गए हैं।

Image result for pm modi images

बता दें कि भारत की मंडी, बाजारों, प्रमुख सड़कों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से छिड़काव शुरू किया जा सकता है। यह ड्रोन निजी कंपनी और नगर निगम से किराए पर लिए गए हैं, जोकि 16 कि.मी. से 30 मीटर की दूरी तक उड़ान भर सकते हैं। इस दौरान 8 मीटर से लेकर 10 मीटर के एरिए में छिड़काव हो सकता है।

पिछले 3 सालों से लगातार स्वस्छ शहर का खिताब हासिल करने वाले इंदौर ने सबसे पहले ड्रोन से छिड़काव करके इस क्षेत्र में भी पहला सथान हासिल कर लिया है।

Image result for person wearing mask

खुद की सतर्कता सबसे जरूरी

जहां प्रशासन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इतने अहम कदम उठा रही है वहीं ऐसे में लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वो घर पर रहकर कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सरकार का साथ दें। घर पर रहकर आप ना सिर्फ खुद को बल्कि दूसरे लोगों को भी सेफ रख सकते हैं। अगर हम खुद को संक्रमण से बचाएंगे। तो ही अपने आसपास संक्रमण को फैलने से बचाएंगे। 

Image result for immune system

कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
. सबसे पहले तो अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें।
. घर के अंदर रहें और अगर मजबूरी में बाहर जाना भी पड़ें तो मास्क लगाना ना भूलें।
. दिनभर में 8-9 गिलास गर्म पानी पीएं।
. डाइट में विटामिन सी, जिंक और विटामिन्स से भरपूर चीजों को शामिल करें। भोजन में सब्जियों का सूप भी ले सकते हैं।
. घर के अंदर ही नहीं बल्कि आस-पास भी साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
-तुलसी, अदरक, काली मिर्च, मिश्री और कुछ बूंदे नींबू की डालकर काढ़ा बनाकर पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा।
-सुबह खाली पेट गिलोय का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है।
-ठंडी चीजें जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, आइस्क्रीम, कुल्फी आदि खाने से परहेज रखें।
-डिब्बा बंद भोजन, बर्फ के गोले, सील बंद दूध या 48 घंटे से पहले बनी मिठाइयां खाने से बचें।

कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथों को साबुन या गर्म पानी से धोएं। खांसते और छींकते वक्त नाक और मूंह को किसी टिश्यू पेपर या रुमाल से ढकें, क्योंकि ये वायरस छींक से भी फैलता है।

Related News