23 DECMONDAY2024 1:41:03 AM
Nari

हवा से नही, खांसने या छींकने की बूंदों से फैलता है कोरोना : WHO

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Apr, 2020 01:40 PM
हवा से नही, खांसने या छींकने की बूंदों से फैलता है कोरोना : WHO

कोरोना वायरस को लेकर बहुत से लोगों के मन में ये शंका है कि कहीं ये वायरस हवा से फैलता है और इसी के कारण लोग इस वायरस से और अधिक घबरा गए है लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने अपने प्रकाशन में कहा कि ये वायरस छींक आदि के कणों से यानि ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन से होता है और वो भी तब जब आप के पास बैठा व्यक्ति जिसमें खांसी या छींकने जैसे लक्षण होते है।

Coronavirus in India: 92 new cases, 4 deaths reported in last 24 ...

एक समाचार पत्र में WHO ने प्रकाशन के द्वारा बताया कि जे व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है उसके आस-पास की जिन भी चीजों को वो छूता है तो उससे ये संक्रमण फैल सकता है।

There are laws against spitting, but govts. walk around them - The ...

डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट के बाद लोगों को ये डर अपने मन से निकाल देना चाहिए कि कोरोना वायरस हवा से फैलता है।

Related News