कोरोना का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस वायरस से अभी तक लाखों लोग जान गवा चुके हैं। इस बीच फ्रांस में भी कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से अब देश में दूसरे लॉकडाउन को लागू करने की घोषणा कर दी गई है। वायरस को रोकने के लिए दूसरे चरण के लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। वहीं लॉकडाउन का प्रभाव गुरूवार रात साफ देखने को मिला। घोषणा के बाद मानों लोगों में अफरा-तफरी मच गई हो और इसका प्रभाव साफ सड़कों पर देखने को मिला।
खबरों की मानें तो पेरिस के भीतर और आस-पास के इलाकों में 700 किमी का लंबा ट्रफिक जाम लगा था। लॉकडाउन की खबर सुनते ही लोग सामान की खरीदारी के लिए निकल पड़े। इतना ही नहीं इस अफरा-तफरी का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि इस वीकेंड सेंट्स डे हॉलीडे भी है और ऐसे में लोग दूसरे शहरों को जाने के लिए निकल गए हैं।
इस दौरान जहां सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई वो थी किराना स्टोर और बाजार क्योंकि लोगों ने भोजन और अन्य आवश्यकताओं का स्टॉक किया था।
आपको बता दें कोरोना के केस न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी बढ़ते जा रहे हैं।