कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में शनिवार को भी तीन लाख से ज्यादा के मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49, 691 नए मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक 1,92, 311 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, देश में संक्रमण मरीजों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है जबकि 26,82,751 एक्टिव केस हैं। इसी बीच अब तक 14,09,16,417 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
वहीं अगर दूसरी तरफ बात करें कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजों की तो उनकी संख्या 1,40,85,110 हो गई है। बता दें दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लाॅकडाउन को बढ़ा दिया है।