22 DECSUNDAY2024 7:18:20 AM
Nari

वेडिंग और फेस्टिवल में दिखना है स्टनिंग, तो Choker Set से अपने लुक को बनाएं शानदार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Sep, 2022 01:41 PM
वेडिंग और फेस्टिवल में दिखना है स्टनिंग, तो  Choker Set से अपने लुक को बनाएं शानदार

खूबसूरत दिखना किसे पसंद नहीं है। त्यौहारों के इस मौसम में तो हर महिला ट्रेडिशनल और एथनिक लुक अपनाना पसंद करती हैं। ऐसे में आउटफिट के साथ Jewellery का भी अहम रोल होता है। क्योंकि Jewellery आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करती है।  

PunjabKesari
इन दिनों चोकर सेट का खूब  ट्रेंड चल रहा है। इसकी खासियत यह है कि ये इसे आप साड़ी, लहंगे, शरारा कुर्ता या सलवार सूट किसी के साथ भी कैरी कर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं। आज हम आपके लिए लेकर लाए हैं बेस्ट चोकर डिजाइन, जिसे आप अपनी ट्रेडिशनल लुक में शामिल कर सकती हैं।

PunjabKesari

करिश्मा कपूर ने  चंदेरी सिल्क सूट के साथ पर्ल चोकर पहनकर अपने लुक को पूरा किया था। 

PunjabKesari
शिल्पा शेट्टी का ये सेट जितना सुंदर है उतना ही खूबसूरत है। त्यौहारों में या पार्टी के लिए ये लुक बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari
नई नवेली दुल्हन दीपिका पादुकोण की तरह साड़ी के साथ इस तरह का चोकर सेट पहनकर वाहवाही लूट सकती है। 

PunjabKesari
अनुष्का शर्मा का ये  ज्वैलरी कलेक्शन कमाल का था। रंगीन रत्नों से जड़ा हुआ ये सेट किसी की भी खूबसूरती पर चार चांद लगा दे। 

PunjabKesari
कंगना रनौत ने एक शानदार पर्ल चोकर के साथ अपने आउटफिट को कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

अगर आप अपने लुक को मिनिमल जाहन्वी कपूर का ये खूबसूरत सेट आपकी मदद कर सकता है। 

PunjabKesari
जरूरी नहीं कि सेट साड़ी या लहंगे के साथ ही अच्छे लगते हैं इसे आप नेहा कक्कड़ की तरह एथनिक ड्रेस के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 
 

Related News