05 NOVTUESDAY2024 4:08:53 PM
Nari

बुद्ध पूर्णिमा और Chandra Grehan पर इस बार होगा भद्रा का साया! इन उपायों से अशुभ प्रभाव को करें दूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 May, 2023 06:14 PM
बुद्ध पूर्णिमा और Chandra Grehan पर इस बार होगा भद्रा का साया! इन उपायों से अशुभ प्रभाव को करें दूर

5 मई यानि शुक्रवार के दिन साल 2023 का  पहला चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा। इस दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी है, साथ ही भद्रा का साया भी होगा। यह चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में शुरू होगा और ग्रहण के मध्य काल और मोक्ष काल के समय विशाखा नक्षत्र में होगा। इस ग्रहण को भारत में शुरू से लेकर अंत तक जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा की रात जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने लगते हैं, तब चंद्र लगता है। ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों के करने से ग्रह-नक्षत्र अनुकूल रहेंगे और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आएगी...

चंद्र ग्रहण के इस उपाय से चंद्रमा रहता है अनुकूल

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो चंद्र ग्रहण के समय कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनाने के लिए तुलसी दल को मुंह में रखकर चंद्रमा के बीज मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। ग्रहण के समय इन मंत्रों का जप करना बहुत फायदेमंद है। ऐसा करने से चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव दूर रहते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती हैं।

चंद्र ग्रहण के इस उपाय से दूर होती है दरिद्रता

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति होने के लिए चंद्र ग्रहण के बाद जल में गंगाजल डालकर स्नान करें और फिर कंबल और भोजन का दान दें। साथ ही काली गाय के घी का दीपक जलाकर अखंड ज्योत जलाएं। ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है और धन प्राप्ति के योग बनना शुरू हो जाते हैं। इस समय सफेद चीजें जैसे चावल, दूध, दही, सफेद कपड़ा, मिठाई आदि चीजों का दान करना शुभ माना गया है।

PunjabKesari

चंद्र ग्रहण के इस उपाय से होगी तरक्की

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या फिर ऑफिस में सहकर्मियों और अधिकारियों की वजह से कोई ना कोई समस्या लगी रहती है तो चंद्र ग्रहण के बाद मीठे चावल बनाकर कौओं को खिला दें। ऐसा करने से तरक्की का योग बनता है और अशुभ ग्रह शनि, राहु, केतु के दोष में भी कमी आती है।

PunjabKesari

चंद्र ग्रहण के इस उपाय से दूर होगी आर्थिक समस्या

लगातार आर्थिक समस्या आ रही हैं और मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो चंद्र ग्रहण के दिन एक ताला खरीद लें और ग्रहण के समय ताले को सामने रख दें। इसके बाद अगले दिन सुबह ताले को लेकर आएं और उसे किसी मंदिर में दान कर दें। ऐसा करने से आर्थिक प्रगति में आ रही बाधा दूर होती है और अटके हुए कार्यों में सफलता मिलती है।

PunjabKesari

Related News