22 DECSUNDAY2024 11:29:17 PM
Nari

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सिंगर मीका को कहा ' क्वारेंटाइन लव', तस्वीरें हुई वायरल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Apr, 2020 03:21 PM
एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सिंगर मीका को कहा ' क्वारेंटाइन लव', तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर मीका की इन दिनों टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के साथ कई फोटोज वायरल हो रही है जिसे देख फैंस को लग रहा है कि वह दोनों डेट कर रहे है। वायरल फोटोज में मीका व चाहत एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते दिखाई दे रहे है और उनकी इन फोटोज को रिलेशन का नाम देने के बाद चाहत ने इस फोटोज की सच्चाई बताई है।

PunjabKesari

चाहत बताती है कि उनके और मीका का क्वारेंटाइन लव गाना जल्द आ रहा है जिसकी शूटिंग मीका के घर पर हुई है। हालाकि चाहत और मीका पड़ोसी है इसी कारण शूट करने में कोई प्रॉब्लम नही हुई। रिलेशन की खबरों पर वह कहती है कि ये हमारा एक तरीका था अपना गाना प्रमोट करने का और हमने यही सोचा था कि हम कुछ ऐसी प्रोमोशन करेंगे जिससे सभी के मन में एक सवाल पैदा हो जाए।

मीका औक चाहत की फोटोज को देख कर व उनकी बॉन्डिंग को देख कर हर किसी को यही लगा था कि वह डेट कर रहे है ।

View this post on Instagram

#quarantinelove coming out today 2pm @saregama_official

A post shared by CK (@chahattkhanna) on

Related News