22 DECSUNDAY2024 11:22:00 PM
Nari

मॉमी करीना का दिखा बॉसी लुक तो बुआ सोहा कैजुअल में आई नजर, 'जेह' की बर्थडे पार्टी में Celebs का मेला

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Feb, 2024 06:28 PM
मॉमी करीना का दिखा बॉसी लुक तो बुआ सोहा कैजुअल में आई नजर, 'जेह' की बर्थडे पार्टी में Celebs का मेला

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और बेबो करीना कपूर के लाडले बेटे जेह अली खान आज 3 साल के हो गए हैं। इस मौके पर इस रॉयल कपल ने रणधीर कपूर के घर में एक बड़ी से पार्टी का आयोजन किया। यहां पर बी-टाउन सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के साथ पहुंचे। 

करीना यहां सैफ के हाथों में हाथ डाले नजर आई और बेहद खुशी से पैपराजी को wave कर रही थीं। लुक की बात करें तो करीना ने ब्लू जींस के साथ येलो टी-शर्ट वियर की, साथ में हरे रंग के ब्लेजर को पेयर किया था । व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ लुक उन्होंने को पूरा किया। 

PunjabKesari

वहीं सैफ कुर्ते पाजामे में हैंडसम लगे। बर्थडे बाॅय जेह अली खान ने कैजुअल जींस शर्ट कैरी की। लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था, जेह बालों में लगा जेल । बड़े भैया तैमूर लगता है स्कूल से सीधा पार्टी में आए थे, वो स्कूल यूनिफाॅर्म में स्पॉर्ट हुए।

PunjabKesari

मामा रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा और भांजी समारा के साथ पार्टी में पहुंचे।

PunjabKesari

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बेटे वायु के साथ नजर आई, इस दौरान fashionista  ने गोल्डन कलर की प्रिंटेड ड्रेस पहनी।

PunjabKesari

नेहा धुपिया ने ब्लैकfloral dress में नजर आईं। वो भी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी अटेंड करने पहुंची।

PunjabKesari

बुआ सोहा अली खान और कुणाल खेमू  बेटी इनाया के साथ पार्टी में पहुंचे। दोनों कैजुअल लुक में थे।

PunjabKesari

वहीं जेह के नाना- नानी  रणधीर और बबीता ने व्हाइट में ट्विनिंग की। 

PunjabKesari

Related News