कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के चलते 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं बीच में ही रोक दी गई थी और अब छात्रों को इस फैंसले का भी इंतजार नही करना पड़ेगा कि एग्जाम होगें या नहीं। CBSE बोर्ड ने ये ऐलान कर दिया है कि विद्यार्थियों की परीक्षा होगी लेकिन अभी इसकी पूरी डिटेल आना बाकी है। 10वीं और 12वीं के एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच में होगें। एक विडियो संदेश के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने डेट्स का ऐलान किया।
इन में कुल 29 विषयों की ही परीक्षा होगी और उसमें से 6 विषय की परीक्षा उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं क्लास के छात्रों के लिए होगी। आपको बता दें कि 10वीं क्लास की परीक्षा सिर्फ दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाकों में ही होगी क्योंकि वहां दंगों की वजह से छात्र पिछली परीक्षा नहीं दे पाए थे।
वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी। जिसके सिर्फ 12 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी लेकिन दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में उन 12 मुख्य विषयों के अलावा 11 और मुख्य विषयों की भी परीक्षा होगी। वे कौन-कौन से विषय हैं जिनकी परीक्षा होगी..यहां देखें पूरी लिस्ट..
10वीं कक्षा के लिए परीक्षा के विषय
1. हिंदी कोर्स ए
2. हिंदी कोर्स बी
3. इंग्लिश कम्यूनिकेशन
4. इंग्लिश लैंग्वेज ऐंड लिटरेचर
5. साइंस
6. सोशल साइंस
12वीं क्लास के विषय होगें
1. बिजनस स्टडीज
2. भूगोल
3. हिंदी (इलेक्टवि)
4. हिंदी (कोर)
5. होम साइंस
6. समाजशास्त्र
7. कंप्यूटर साइंस (पुराना)
8. कंप्यूटर साइंस (नया)
9. इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (पुराना)
10. इन्फर्मेशन प्रैक्टिस (नया)
11. इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
12. बायॉ टेक्नॉलजी
उत्तर पूर्वी दिल्ली के 12वीं के छात्रों के लिए ये विषय होगें
1. इंग्लिश इलेक्टिव एन
2. इंग्लिश इलेक्टिव सी
3. इंग्लिश कोर
4. गणित
5. अर्थशास्त्र
6. जीवविज्ञान
7. राजनीतिक शास्त्र
8. इतिहास