15 JANWEDNESDAY2025 4:46:54 PM
Nari

रिया से चौथी बार पूछताछ करेगी सीबीआई, बहन मीतू सिंह के भी होंगे बयान दर्ज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 Aug, 2020 11:02 AM
रिया से चौथी बार पूछताछ करेगी सीबीआई, बहन मीतू सिंह के भी होंगे बयान दर्ज

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन सीबीआई पूछताछ करेगी। अब तक रिया को इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। वहीं रिया के अलावा सीबीआई सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी। मीतू सिंह को आज सुबह 11 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस बुलाया गया है। खबरों की मानें तो मीतू के अलावा सीबीआई सुशांत के परिवार के बाकी सदस्यों से भी पूछताछ कर सकती है। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक रिया चक्रवर्ती घर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचने के लिए निकल चुकी है। बताया जा रहा है कि रिया के बयान को क्राॅस चेक करने के लिए मीतू सिंह को बुलाया गया है। क्योंकि मीतू 8 से 12 जून तक एक्टर के साथ थी। इसके अलावा सुशांत की बहन प्रियंका और उनके पति से भी का बयान भी लिया जाएगा जो दिल्ली टीम दर्ज करेगी।

PunjabKesari

आपको बता दें रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने बीते तीन दिनों में 26 घंटे पूछताछ की है। वहीं चौथे दिन रिया के अलावा सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश से भी पूछताछ चल रही है। अगर सीबीआई की टीम सुशांत की बहनों के बयानों से संतुष्ट नहीं होती तो उन्हें और रिया, नीरज सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, दीपेश को आमने-सामने बैठाकर सवाल किए जाएंगे।

Related News