23 DECMONDAY2024 3:05:32 AM
Nari

OMG! हल्दी के फायदे अनेक लेकिन बिल्ली को पड़ा नुस्खा भारी, रंग चढ़ गया पीला

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Aug, 2020 01:42 PM
OMG! हल्दी के फायदे अनेक लेकिन बिल्ली को पड़ा नुस्खा भारी, रंग चढ़ गया पीला

हल्दी के गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है। हल्दी हमारी स्किन और सेहत दोनों के लिए लाभकारी है लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई कि सब हैरान रह गए। दरअसल एक महिला ने अपनी बिल्ली पर इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल तो कर दिया लेकिन वो बिल्ली पर भारी पड़ गया और वह पीली हो गई। 

PunjabKesari

यह खबर थाइलैंड की है जहां एक बिल्ली को फंगल इंफेक्शन था और महिला ने अपनी बिल्ली की इस इंफेक्शन का इलाज करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया और अपनी बिल्ली को हल्दी से रंग दिया लेकिन शायद वो इस बात से अनजान थी कि उनकी बिल्ली ही पीली पड़ जाएगी और इसी कारण स्वरूप उनकी सफेद बिल्ली पीली हो गई। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो इस महिला का नाम Thammapa Supamas है। बिल्ली के पीली होने की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

अब भई हल्दी के चाहे हजारों गुण हों लेकिन इसका एक अवगुण है कि इसका रंग जल्दी उतरता नहीं है और अब सफेद से पीली हुई बिल्ली को भी अपने रंग में  वापिस आने में समय लगेगा। 

Related News