15 DECMONDAY2025 12:50:35 AM
Nari

पाकिस्तान की कैद से छूटा BSF का सिपाही, 20 दिन बाद भारत लौटकर ली चैन की सांस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 May, 2025 12:12 PM
पाकिस्तान की कैद से छूटा BSF का सिपाही, 20 दिन बाद भारत लौटकर ली चैन की सांस

नारी डेस्क: सीजफायर के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है।  पाकिस्तान ने बुधवार को 23 अप्रैल को पकड़े गए बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पंजाब में अटारी-वाघा सीमा के रास्ते भारत को सौंप दिया है। कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे और उन्हें पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। 

PunjabKesari

पाकिस्तान रेंजर्स ने सुबह 10:30 बजे कांस्टेबल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार की गई। शॉ को पहलगाम आतंकी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से रेंजर्स ने पकड़ा था। 

PunjabKesari
पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात पूर्णम कुमार के परिवार की चिंता तब और बढ़ गई थी जब  ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के चलते वह पूर्णम कुमार के वापस आने की उम्मीद ही खो बैठे थे। पूर्णम कुमार की पत्नी राजनी ने उम्मीद जताई थी कि डीजीएमओ की बातचीत में पूर्णम कुमार के मुद्दे को उठाया जाएगा। उन्हें विश्ववाश था कि सरकार उनके पति को वापस ले आएगी।
 

Related News